सीजी भास्कर, 7 नवंबर | छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। National Highway 43 Accident में शुक्रवार तड़के अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक के चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटमी गांव के पास बताया जा रहा है।
तेज रफ्तार और कोहरे ने ली जान, एक पल में छिन गया सबकुछ
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर अंबिकापुर की ओर से मनेंद्रगढ़ जा रहा था, जबकि सामने से एक ट्रक आ रहा था। घने कोहरे (Fog on NH43) और दृश्यता कम होने के कारण ट्रेलर चालक समय पर वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क पर तिरछे होकर रुक गए, जिससे National Highway 43 घंटों तक जाम रहा।
पुलिस ने शुरू किया राहत कार्य, शवों को निकालने में लगी कई घंटे की मशक्कत
हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ट्रक के केबिन में फंसे चालक और खलासी के शवों को निकालने में पुलिस और ग्रामीणों को कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। ट्रेलर के अधिक लोड होने के कारण उसे हटाने में दिक्कत हुई। सुबह करीब 10 बजे तक शवों को बाहर निकाला जा सका। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
यातायात ठप, बड़े वाहनों को किया गया डायवर्ट
हादसे के बाद Ambikapur-Manendragarh Road पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था। पुलिस ने भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग (Traffic Diversion NH43) से निकाला और केवल दोपहिया वाहनों को निकलने की अनुमति दी। कुछ घंटों बाद ट्रेलर से सरिया हटाकर सड़क को आंशिक रूप से साफ किया गया और यातायात को फिर से चालू कराया गया।
कोहरे और नींद की झपकी ने बढ़ाया खतरा, जांच जारी
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसे के वक्त सड़क पर घना कोहरा था। वहीं, यह भी संभावना जताई जा रही है कि ट्रक चालक को हल्की झपकी आ गई थी, जिसके चलते यह भीषण Road Accident in Chhattisgarh हुआ। पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच कर रही है और घायलों से भी बयान लिए जा रहे हैं।
सर्दी बढ़ने के साथ बढ़ रही दुर्घटनाएं, प्रशासन ने जारी की सावधानी की अपील
सरगुजा संभाग में तापमान गिरने से सुबह-सुबह घना कोहरा छाने लगा है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे Fog Safety Driving के नियमों का पालन करें और रफ्तार पर नियंत्रण रखें। सर्दी के मौसम में दृश्यता घटने से हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
