सीजी भास्कर 7 नवम्बर गुजरात के सूरत जिले में एक Range Forest Officer (RFO) की खून से लथपथ हालत में कार के अंदर मिली लाश जैसी स्थिति ने सबको चौंका दिया है। (RFO Surat Case)
दो दिन पहले ही अफसर ने अपने पति के खिलाफ उत्पीड़न (Harassment Case) का मामला दर्ज कराया था। अब वह अपनी कार में बेहोश, सिर पर गोली लगी स्थिति में मिलीं। घटना का इलाका — कमरेज तालुका के वाव जोखा गांव — अचानक पुलिस, फॉरेंसिक टीम और मीडिया की भीड़ से भर गया।
आत्महत्या या हमला? गोली सिर में, पर सच्चाई अब भी परदे में
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला अफसर के सिर में गोली लगी थी। डॉक्टरों ने सिटी स्कैन में अज्ञात धातु दिखाई देने पर ऑपरेशन किया और गोली निकाली। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि “स्थिति अब भी नाजुक है।”
पुलिस फिलहाल इस रहस्यमय हादसे को Suicide Attempt या Suspicious Attack दोनों एंगल से देख रही है। ( Suspicious Attack)
जांच अधिकारी का कहना है कि “सभी तकनीकी सबूत जुटाए जा रहे हैं ताकि यह तय हो सके कि ये हमला था या आत्मघाती कदम।”
पति के खिलाफ दर्ज था उत्पीड़न
दो दिन पहले, घायल महिला अफसर ने अपने पति — जो पेशे से RTO Inspector हैं — के खिलाफ उत्पीड़न और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिकायत दर्ज होते ही पारिवारिक तनाव बढ़ गया था।
अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह Domestic Violence Case से जुड़ा कोई बदला या साजिश थी।
फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में, घटना ने खड़ा किया कई सवाल
घटना के तुरंत बाद फॉरेंसिक टीम ने कार और मौके की बारीकी से जांच की। कार की खिड़कियों पर खून के छींटे, सीट पर पड़े कारतूस के टुकड़े और मोबाइल रिकॉर्डिंग्स— सब कुछ जांच के दायरे में हैं।
पुलिस ने बयान जारी किया कि “फिलहाल अफसर का बयान नहीं लिया जा सका है। जब उनकी स्थिति सुधरेगी, तभी असली वजह सामने आएगी।”
यह पूरा RFO Surat Case अब राज्यभर में चर्चा का केंद्र बन चुका है।
