सीजी भास्कर 7 नवम्बर नोएडा में Noida Murder Mystery का एक खौफनाक मामला सामने आया है। सेक्टर-108 के एक नाले में महिला का सिर कटा शव (Woman Body Found) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बुधवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने शव को देखा, तो मौके पर अफरातफरी मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और कुछ ही देर में फॉरेंसिक टीम (Noida Police Investigation) भी मौके पर पहुंच गई।
कटी गर्दन और गायब हथेलियां – दरिंदगी की हद पार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शव की गर्दन और दोनों हथेलियां काटी गई थीं ताकि महिला की पहचान न हो सके। शव नाले में फेंका गया था, जो फूलने के बाद ऊपर आ गया। जिस हालत में शव मिला, उसे देखकर पुलिस और मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। हत्या की यह वारदात (Headless Corpse Case) किसी साजिश या पुराने रंजिश की ओर इशारा कर रही है।
पुलिस ने जुटाए सुराग, SIT कर रही है जांच
नोएडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में किसी भी तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए SIT (Special Investigation Team) का गठन किया गया है। टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के साथ-साथ आस-पास के CCTV Footage खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस अब missing women reports और क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में हुई गतिविधियों को भी खंगाल रही है।
शव की पहचान और हत्यारे की तलाश – दोहरी चुनौती
इस पूरे केस में पुलिस के सामने दो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं — पहला, महिला की पहचान करना और दूसरा, उसके हत्यारों को पकड़ना। सूत्र बताते हैं कि जिस तरीके से शव को विकृत किया गया है, वह पूरी तरह से एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा हो सकता है। पुलिस का कहना है कि “जब तक मृतका की पहचान नहीं होती, तब तक हत्यारे तक पहुंचना मुश्किल है, लेकिन टीम लगातार Noida Murder Mystery को सुलझाने में लगी हुई है।”
महिलाओं की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
यह घटना नोएडा जैसे हाई-टेक शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। दिनदहाड़े हुई यह वारदात बताती है कि अपराधी कितनी आसानी से पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस को उम्मीद है कि Noida Police Investigation में जल्द ही कोई बड़ा सुराग हाथ लग सकता है।
