सीजी भास्कर, 8 नवंबर। महासमुंद जिले में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने शनिवार को सख्त कार्रवाई की। कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम बड़गांव के महानदी रेत घाट (Sand Mining Crackdown Mahasamund) में दबिश देकर नियम विरुद्ध रेत निकासी में लगी चार नौकाएं जब्त कर लीं।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन पर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर रेत घाट की गहन जांच की और अवैध निकासी में प्रयुक्त नौकाओं को कब्जे में लिया। प्रशासन ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।
लगातार सख्त हो रहा प्रशासन
खनिज विभाग और राजस्व अमला मिलकर जिले के सभी घाटों पर निगरानी बढ़ा रहा है। अवैध उत्खनन रोकने के लिए टीमों की तैनाती की गई है। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाए।
