सीजी भास्कर, 23 अगस्त। रायपुर टू भिलाई दुर्ग तक लाइट मेट्रो चलाने का रास्ता साफ हो गया है। यह लाइट मेट्रो रशियन टेक्नोलॉजी से रायपुर और दुर्ग के बीच दौड़ लगाएगी। इसके लिए मॉस्को में आयोजित इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट मीट में रायपुर नगर निगम और रूस के बीच एमओयू हुआ है। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और रसिया ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने इस पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं।महापौर की मानें तो बहुत जल्द टेक्नीशियन एक्सपर्ट रायपुर पहुंचेंगे।
रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि जल्द ही रूस के एक्सपर्ट रायपुर पहुंचेंगे। ज्वाइंट वेंचर में यह काम किया जाएगा। पहले टीम रायपुर आएगी और शहर का निरीक्षण करेगी, इसके साथ ही इलेक्ट्रिक सिटी बसों के संचालन को लेकर सुझाव देगी। रायपुर के स्काई वॉक को भी रसिया की टीम देखेगी, अगर उसमें लाइट मेट्रो चलाई जा सकती है तो इस पर भी विचार किया जा सकता है।
आपको बता दें कि रूस के साथ रायपुर नगर निगम के चार बिंदुओं को लेकर मॉस्को के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और मॉस्को के महापौर ने MOU पर हस्ताक्षर किया है। चार बिंदुओं में पहला रायपुर से भिलाई दुर्ग तक लाइट मेट्रो, दूसरा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन और मैनेजमेंट, तीसरा ट्रैफिक मैनेजमेंट और चौथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पब्लिक ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट पर काम है। यह रायपुर शहर के साथ ही प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। ऐसा होने से रायपुर में बेहतर ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम तैयार होगा।
छत्तीसगढ़ का ट्रांसफोर्ट सिस्टम होगा बेस्ट
नगर निगम के महापौर ने बताया कि वर्ष 2022 से हम रायपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और रायपुर में लाइट मेट्रो को लेकर रसिया से लगातार संपर्क में थे। लाइट मेट्रो चलाने के प्रोजेक्ट में लगभग 400 से 500 करोड रुपए का खर्च आएगा।