सीजी भास्कर, 23 अगस्त। पर्यटकों को लेकर नेपाल जा रही उत्तर प्रदेश की बस बड़े हादसे का शिकार हो गई है। यात्रियों से भरी बस नेपाल में पोखरा से काठमांडू के बीच मार्स्यांगडी नदी में गिर गई है। नदी से अब तक 15 शव बाहर निकाले जा चुके हैं, बाकी के यात्री लापता बताए जा रहे हैं। बस में ड्राइवर कंडक्टर को मिलाकर 42 यात्री सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के गोरखपुर से सभी यात्री बस नम्बर यूपी 53 एफटी 7633 पर सवार होकर काठमांडू के लिए रवाना हुए थे। शुक्रवार को तनहु जिले के अबुखैरेनी में बस अनियंत्रित होकर मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अब तक 15 शव बाहर निकाले जा चुके हैं जबकि 25 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मरने वालों में गोरखपुर का रहने वाला बस का ड्राइवर मुर्तजा भी शामिल है।
तनहु के पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सेना और सशस्त्र बलों को सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि बस में ड्राइवर और कंडेक्टर को मिलाकर 42 लोग सवार थे। जो जानकारी अभी तक निकलकर सामने आई है, उसके मुताबिक सभी यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले थे। जो कि इलाहाबाद से पहले चित्रकूट गए थे और फिर वहां से गोरखपुर पहुंचे। यहां से 3 बसों में 110 यात्री काठमांडू के लिए रवाना हुए थे।