सीजी भास्कर, 10 नवंबर। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Chhattisgarh Voter List Revision) अभियान के तहत अब तक लगभग 43 लाख मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा राज्य के कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या का लगभग 21 प्रतिशत है।
राज्य में कुल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 मतदाता पंजीकृत हैं। (BLO Door to Door Campaign) 4 नवंबर से एसआईआर की शुरुआत के बाद बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) लगातार घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांट रहे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से मतदाता अपने नाम, पते, उम्र और अन्य विवरणों का सत्यापन कर सकते हैं ताकि आगामी मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।
Chhattisgarh Voter List Revision 6 दिनों में तेज़ी से बढ़ी वितरण गति
छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, सिर्फ छह दिनों में 43 लाख से अधिक मतदाताओं तक बीएलओ पहुंचे हैं। (Voter Verification Drive Chhattisgarh) इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, सटीक और त्रुटिरहित बनाना है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बीएलओ की टीम सुबह से देर शाम तक फील्ड पर सक्रिय है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध
चुनाव आयोग ने इस बार मतदाता सूची सुधार के लिए डिजिटल सुविधा भी शुरू की है। मतदाता “Voter Helpline App” या “nvsp.in” पोर्टल के माध्यम से भी अपने विवरण अपडेट कर सकते हैं। जिन लोगों को गणना प्रपत्र मिला है, वे उसे भरकर बीएलओ को जमा कर सकते हैं या ऑनलाइन सत्यापन कर सकते हैं।
नए मतदाताओं के पंजीयन पर जोर
निर्वाचन आयोग का फोकस इस बार 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने पर है। (New Voter Registration Chhattisgarh) बीएलओ टीम स्कूलों, कॉलेजों और युवाओं की सभाओं में जाकर फॉर्म-6 के माध्यम से नए पंजीकरण करा रही है। 25 नवंबर तक यह अभियान जारी रहेगा।
