सीजी भास्कर, 10 नवंबर। बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा (Train Accident in Gaya) हो गया। पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Express) में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक यात्री का पैर अचानक फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच जा गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोकना पड़ा।
चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश बनी मौत का सबब
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त ट्रेन स्टेशन से निकल चुकी थी। तभी एक यात्री प्लेटफॉर्म पर दौड़ते हुए चलती Train (Moving Train) को पकड़ने की कोशिश करने लगा। उसने जैसे ही ट्रेन के पायदान पर पैर रखा, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच बने गैप में फंस गया।
जनशताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Express Accident) की स्पीड बढ़ने के साथ ही वह कुछ मीटर तक घिसटता चला गया। आसपास के यात्रियों ने शोर मचाकर ट्रेन रुकवाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मौके पर मची अफरा-तफरी, यात्रियों ने रोका ट्रैक
हादसे के तुरंत बाद यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। गार्ड ने आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, लेकिन यात्री की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने शव को निकालने की कोशिश की, मगर वह बुरी तरह फंसा हुआ था।
(Train Passenger Death) – यह हादसा न केवल लापरवाही का परिणाम था बल्कि रेलवे सुरक्षा प्रबंधन (Railway Safety Management) पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।
प्लेटफॉर्म तोड़कर निकाला गया शव, 20 मिनट की मशक्कत के बाद सफलता
घटना की सूचना मिलते ही RPF (Railway Protection Force) और GRP (Government Railway Police) की टीम मौके पर पहुंची। शव इतनी बुरी तरह फंसा था कि उसे बाहर निकालने के लिए प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा तोड़ना पड़ा। लगभग 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
स्टेशन पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हादसे का दृश्य बेहद दर्दनाक था। कुछ देर के लिए प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह सन्नाटा पसर गया।
पहचान की कोशिश में जुटी पुलिस, मोबाइल फोन से मिले सुराग
GRP इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पास से मिला मोबाइल फोन अब पुलिस के पास है, जिससे उसकी पहचान की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि हादसे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
एक चूक ने ले ली जान, रेलवे ने दी चेतावनी
यह Train Accident in Gaya एक बार फिर चेतावनी देता है कि चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश कितनी घातक साबित हो सकती है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और प्लेटफॉर्म पर जल्दबाजी से बचें। एक क्षण की लापरवाही, पूरी जिंदगी का अंत बन सकती है।
