सीजी भास्कर, 10 नवंबर। राजधानी रायपुर के हीरापुर–जरवाय रोड पर रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। (Raipur Construction Site Accident) कंस्ट्रक्शन साइट पर खुदाई के दौरान बने गहरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आलोक (8 वर्ष) और सत्यम (10 वर्ष) के रूप में हुई है। इस हादसे से पूरे इलाके में मातम और आक्रोश का माहौल है।
(Raipur Construction Site Accident) खेलते-खेलते गए थे गड्ढे की ओर
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे शाम को घर के पास खेल रहे थे। इसी दौरान वे निर्माणाधीन सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे की तरफ चले गए। बारिश और पाइपलाइन (Pipeline Leakage Water Filled Pit) लीकेज के कारण गड्ढे में पानी भर गया था। जब बच्चे देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान गड्ढे के पास बच्चों की चप्पल और कपड़े दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, पानी से मिले शव
सूचना मिलने पर कबीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रात में ही (Raipur Rescue Operation at Construction Pit) रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव गड्ढे से बरामद किए गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप, जांच शुरू
घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने कंस्ट्रक्शन एजेंसी और ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि गड्ढे को (Negligence by Contractor Raipur) बिना किसी चेतावनी बोर्ड, फेंसिंग या सुरक्षा इंतजाम के खुला छोड़ दिया गया था। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से ठेकेदार पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। कबीर नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी से पूछताछ की जा रही है।
मासूम बच्चों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाए।
