सीजी भास्कर, 10 नवंबर | रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर दिन करीब 500 से ज्यादा मरीज जांच और इलाज के लिए आते हैं। लेकिन दुखद यह है कि यहां करोड़ों की (PET Scan Machine Chhattisgarh) पिछले 7 सालों से बंद पड़ी है। मरीजों को मजबूर होकर निजी अस्पतालों में 25 से 30 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं।
17 करोड़ की मशीन पर जंग, 1.71 लाख की फाइल में फंसी मरम्मत
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में 17 करोड़ रुपए की दो मशीनें लाई गई थीं — एक PET Scan Machine और दूसरी Gamma Camera Machine। लेकिन अफसरशाही की सुस्ती और विभागीय खींचतान के चलते दोनों आज तक शुरू नहीं हो सकीं। अब मशीन बनाने वाली कंपनी ने सिर्फ 1.71 लाख रुपए में मरम्मत की पेशकश की है, मगर फाइल विभागीय दफ्तरों में अटकी पड़ी है।
PET Scan Machine Chhattisgarh : हर दिन 8 से 9 लाख का बोझ, मुफ्त जांच की सुविधा बंद
अस्पताल के विशेषज्ञों का कहना है कि रोजाना करीब 30 से 40 मरीज पेट स्कैन के लिए बाहर जा रहे हैं। यदि यही जांच सरकारी अस्पताल में होती, तो ये मुफ्त में हो सकती थी। वर्तमान में मरीजों पर हर दिन लगभग 8-9 लाख रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। यह बोझ सीधा जनता की जेब पर है, जबकि मशीन मात्र सर्विसिंग की प्रतीक्षा में है।
फाइलें घूमीं कई दफ्तरों में, मगर नतीजा शून्य
पेट स्कैन यूनिट शुरू करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में कई बार प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन हर बार फाइल वित्त विभाग में जाकर ठंडे बस्ते में चली गई। अफसरों के बीच जिम्मेदारी तय नहीं होने के कारण यह मशीन सिर्फ दस्तावेजों में जिंदा है। एक अधिकारी के अनुसार, “मशीन बनाने वाली कंपनी (PET Scan Machine Chhattisgarh) को सर्विसिंग के लिए तैयार है, लेकिन शासन से अनुमति नहीं मिल रही।”
PET Scan और Gamma Camera क्यों हैं जरूरी?
PET Scan एक अत्याधुनिक तकनीक है जो शरीर की कोशिकाओं की गतिविधि को radioactive tracer की मदद से दिखाती है। इससे कैंसर की शुरुआती पहचान, बीमारी के फैलाव और इलाज के असर का सटीक पता चलता है। यह खास तौर पर Brain, Lung, Liver, Breast और Bone Cancer में कारगर है।
वहीं Gamma Camera हार्ट, थायरॉइड, किडनी और लिवर की कार्यप्रणाली को दिखाने में मदद करता है। ये जांचें पूरी तरह non-invasive और safe हैं, जिनसे हजारों मरीजों को राहत मिल सकती है।
PET Scan Machine Chhattisgarh : शासन ने कहा— मशीनें जल्द शुरू होंगी
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, फाइल की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कहा जा रहा है कि सरकार (PET Scan Machine Chhattisgarh) को जल्द से जल्द चालू करने की तैयारी कर रही है ताकि मरीजों को अब निजी अस्पतालों के चक्कर न काटने पड़ें।
