सीजी भास्कर 11 नवम्बर भोपाल के बैरागढ़ इलाके से सामने आया यह मामला पूरे शहर को हिला गया है। 26 वर्षीय (Model Khushbu Ahirwar Death Case) बीती रात रहस्यमय हालात में मौत का शिकार हो गईं। परिजनों का कहना है कि खुशबू बिल्कुल स्वस्थ थी और कुछ घंटे पहले तक परिवार से बात भी कर रही थी। रात करीब 11 बजे उसका प्रेमी कासिम अहमद फोन पर बोला – “खुशबू की बॉडी अकड़ गई है।” परिवार जब तक पहुंचता, उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं थी।
अस्पताल से आई मौत की खबर, शरीर पर मिले चोट के निशान
कासिम अहमद, खुशबू को चिरायु अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन जब परिवार ने उसका शरीर देखा, तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। खुशबू के शरीर पर चोट और संघर्ष के कई निशान मिले। इससे परिवार ने साफ कहा कि यह नेचुरल डेथ नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। मां ने कहा – “मेरी बेटी के साथ लव जिहाद हुआ है, उसे धोखे से फंसाकर मारा गया।”
प्रेमी कासिम गिरफ्तार, पुलिस को मिले संदिग्ध सबूत
पुलिस ने अस्पताल से ही आरोपी कासिम अहमद को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कासिम पहले भी criminal records में शामिल रहा है और illegal liquor trade के लिए जेल जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक, वह खुशबू के mobile से online transactions करता था। पुलिस को कुछ संदिग्ध financial dealings के सबूत मिले हैं, जिनसे यह आशंका और गहरी हो गई है कि मामला केवल प्रेम नहीं, बल्कि financial dispute से जुड़ा हो सकता है।
सफर बना आखिरी, उज्जैन से लौटते वक्त बिगड़ी तबीयत
सूत्रों के अनुसार, घटना के समय खुशबू और कासिम उज्जैन से भोपाल लौट रहे थे। बैरागढ़ इलाके के पास अचानक खुशबू की तबीयत बिगड़ी। कासिम का कहना है कि उसने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने arrival पर dead declared कर दिया। वहीं पुलिस का मानना है कि यह बयान कई जगहों पर संदिग्ध है और (Model Khushbu Ahirwar Death Case) में असली सच सामने आने में अभी वक्त लगेगा।
DSP दिव्या झारिया बोलीं – हर एंगल से जांच जारी है
मामले पर DSP Divya Jharya ने बताया कि पुलिस इस केस को हर कोण से जांच रही है। “हमने आरोपी को हिरासत में लिया है और forensic टीम को सभी साक्ष्य इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए हैं,” उन्होंने कहा। पुलिस का फोकस पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर है, जिससे मौत का सही कारण सामने आएगा।
पोस्टमार्टम से खुलेगा रहस्य, परिजनों को न्याय की उम्मीद
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि खुशबू की मौत कैसे हुई। फिलहाल पुलिस के पास mobile chats, transaction records और medical reports जैसे कई अहम सुराग हैं। परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और सोशल मीडिया पर भी #JusticeForKhushi ट्रेंड करने लगा है।
