सीजी भास्कर, 10 नवंबर | छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस ने एक बड़े चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो ऐसे Bangladeshi Thieves in Bastar को गिरफ्तार किया है, जो ओडिशा में छिपकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दोनों आरोपी बांग्लादेश के रहने वाले हैं और अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुए थे। इन चोरों की खासियत थी कि वे ऐसे घरों को निशाना बनाते थे, जिनमें CCTV कैमरे नहीं लगे होते थे। जिन घरों में कैमरे होते, वहां से DVR निकालकर उसे नदी या तालाब में फेंक देते थे, ताकि कोई सबूत न बचे।
फर्जी पहचान से रह रहे थे ओडिशा में
गिरफ्तार आरोपियों के नाम आबुर शेख और बबलू चंद्र दास बताए गए हैं। दोनों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर ओडिशा में अपनी पहचान छिपाई हुई थी। वहीं से ये जगदलपुर (Bastar) आकर चोरी करते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि इनके पास फर्जी वोटर आईडी कार्ड (Fake Voter ID Card) भी थे, जिनका रिकॉर्ड इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर नहीं मिला।
कई इलाकों में एक जैसी चोरी की वारदातें
पिछले कुछ महीनों में बस्तर, परपा, कोतवाली और बोधघाट थाने के इलाकों में चोरी की कई घटनाएं सामने आई थीं। इन वारदातों में एक जैसी कार्यप्रणाली दिखी—सूने घर, रात के वक्त चोरी, और DVR गायब होना। पुलिस ने सभी शिकायतों को जोड़कर जांच शुरू की। SP शलभ सिन्हा ने साइबर सेल और विशेष टीम गठित की, जिसने CCTV फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की।
ओडिशा से जुड़ा निकला कनेक्शन
जांच में पता चला कि ये चोर ओडिशा के कोरापुट जिले के सासाहांडी इलाके में रह रहे थे। पुलिस ने पहले एक आरोपी को जगदलपुर के आड़ावाल क्षेत्र से पकड़ा, और फिर ओडिशा पुलिस की मदद से दूसरे को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया।
वारदात का तरीका बेहद संगठित था
दोनों आरोपी पहले घर की रेकी (House Recce) करते थे। जब यकीन हो जाता कि घर खाली है, तभी वारदात को अंजाम देते। DVR निकालकर पानी में फेंक देना इनका फिक्स तरीका था ताकि CCTV सबूत न रहे। वे चोरी के दौरान सिर्फ कीमती सोने-चांदी के आभूषण और नगदी लेते थे। पुलिस ने इनसे करीब 20 लाख रुपए के जेवर और नकदी बरामद की है।
तालाब से मिला DVR, हुआ खुलासा
पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की, तो उन्होंने DVR फेंकने की बात कबूल की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तालाब से DVR बरामद कर लिया। इसमें चोरी से जुड़े कई फुटेज मिले, जिससे उनकी पहचान पक्की हो गई। SP ने बताया कि यह गिरोह ओडिशा में लंबे समय से सक्रिय था और अब बस्तर तक पहुंच चुका था।
बरामद सामान की सूची
पुलिस ने जिन वस्तुओं को जब्त किया उनमें शामिल हैं—2 सोने का हार, 1 सोने की चेन, 1 सोने का लॉकेट, 4 अंगूठियां, 1 जोड़ी झुमका, 3 मंगलसूत्र, 1 जोड़ी सोने के कंगन, 2 जोड़ी चांदी की पायल और नगदी रकम। इसके अलावा चोरी के लिए इस्तेमाल किए गए औजार और बैग भी मिले हैं।
बस्तर पुलिस की सतर्कता से खुली बड़ी साजिश
इस घटना ने दिखा दिया है कि किस तरह Bangladeshi Thieves in Bastar जैसे गिरोह सीमाओं को पार करके अपराध कर रहे हैं। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ यह गिरोह पकड़ा गया, बल्कि कई पुरानी चोरी की वारदातों का राज भी खुल गया। दोनों आरोपियों को अब जेल भेज दिया गया है, जबकि पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है।
