रायपुर। (Amit Baghel FIR) रायपुर पुलिस ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से जुड़े नेता अमित बघेल के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। लगातार बढ़ते विवाद और फरारी के बाद पुलिस ने उन्हें फरार आरोपी घोषित कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने रविवार रात घोषणा की कि जो भी व्यक्ति अमित बघेल की गिरफ्तारी में मदद करेगा, उसे 5000 रुपये का नगद इनाम (Reward) दिया जाएगा।
सिंधी समाज पर विवादित टिप्पणी से भड़का मामला
(Raipur Police Reward) जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले अमित बघेल ने एक कार्यक्रम में सिंधी समाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इस बयान के बाद पूरे छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए। सोशल मीडिया पर भी उनकी टिप्पणियों को लेकर नाराजगी बढ़ती चली गई। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने कई थानों में उनके खिलाफ FIR (First Information Report) दर्ज की।
रायपुर पुलिस की दबिश, कई जगहों पर की गई पूछताछ
(Chhattisgarh News) रविवार देर रात रायपुर के कई इलाकों में पुलिस टीमों ने दबिश दी और अमित बघेल के करीबियों से पूछताछ भी की। हालांकि, पुलिस को अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। बताया जा रहा है कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदल रहे हैं।
पुलिस ने जारी की उद्घोषणा, कहा– समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी गिरफ्तारी
SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अमित बघेल पर धारा 299 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार, “आरोपी फरार है और भविष्य में भी गंभीर अपराध कर सकता है। ऐसे व्यक्ति का समाज में खुलेआम घूमना खतरे से खाली नहीं।” इसलिए पुलिस ने उनके ठिकाने की सूचना देने वालों के लिए इनाम घोषित किया है।
कहां से है आरोपी और क्या है केस का विवरण
अमित बघेल पिता रामकुमार बघेल, निवासी रामसरस कंचन गंगा स्टेट फेस 02, सरस्वती शिशु मंदिर के पास, रोहणीपुरम, जिला रायपुर बताए गए हैं। Case Number 243/2025 थाना सिटी कोतवाली में दर्ज है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपराध दर्ज होने के बाद से ही वे फरार हैं और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार स्थान बदल रहे हैं।
अमित बघेल की तलाश जारी, पुलिस ने आम जनता से की अपील
(Johar Chhattisgarh Party) पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर अमित बघेल की जानकारी रखता है तो तुरंत स्थानीय थाने को सूचित करे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे ₹5000 का नगद पुरस्कार (Cash Reward) दिया जाएगा।

