एक दिन पहले आया बुखार, पिता बोले- “कोई बीमारी नहीं थी”
सीजी भास्कर, 11 नवंबर। भिलाई में IIT कर रहे एमपी के छात्र की आज संदिग्ध मौत हो गई है। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर का स्टूडेंट था। मामला दुर्ग जिला अंतर्गत जेवरा पुलिस चौकी क्षेत्र का है। (BHILAI IIT student dies)

PM बाद परिजन ले गए शव : BHILAI IIT student dies
जेवरा-चौकी प्रभारी खगेंद्र पठारे ने बताया कि मृतक छात्र का पोस्टमॉर्टम सुपेला अस्पताल में हो गया था। उसके परिजन को शव सौंप दिया गया है। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी।
तबियत बिगड़ने पर हास्पीटल लाया गया
आपको बता दें कि आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे सौमिल साहू (18 वर्ष) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे सुपेला के स्पर्श अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी में उसे मिर्गी का दौरा पड़ने की बात सामने आई है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। (BHILAI IIT student dies)
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम निवासी छात्र के पिता का दावा है कि उसे ऐसी कोई बीमारी नहीं थी।
SPM कर्मचारी हैं छात्र के पिता : BHILAI IIT student dies
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम स्थित साई दर्शन सोसाइटी निवासी सौमिल के पिता वीरेंद्र साहू सिक्योरिटी पेपर मील (SPM) में कर्मचारी हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजन नर्मदापुरम से भिलाई पहुंचे और पीएम के बाद शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए हैं।
दीपावली मना घर से भिलाई आया था सौमिल
बताया जा रहा है कि सौमिल साहू भिलाई के शांति नगर में रहता था। दीपावली में वह घर भी गया था। पिता वीरेंद्र साहू ने बताया सोमवार को उसे बुखार आया था।
मंगलवार सुबह भिलाई में रहने वाले भांजे दामाद को हमने उसे देखने के लिए भेजा। जिन्होंने उसे स्पर्श अस्पताल सुपेला में भर्ती कराया था। उनका बेटा पूरी तरह स्वस्थ था और उसे किसी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं थी। घटना के वास्तविक कारण की अच्छी तरह से जांच होना जरूरी है।

आईआईटी भिलाई प्रबंधन ने जताया दु:ख
आईआईटी भिलाई के प्रबंधन ने इस हादसे पर दु:ख जताया है। प्रबंधन ने इस मामले में किसी भी तरह के हादसे, विवाद और सुसाइड जैसी घटनाओं से साफ इंकार किया है। जेवरा-सिरसा पुलिस के अनुसा अब तक किसी भी तरह की लिखित शिकायत परिजनों की ओर से पुलिस को नहीं दी गई है। (BHILAI IIT student dies)
