सीजी भास्कर, 12 नवंबर। इसाफ स्माल फाइनेंस बैंक दुर्ग शाखा में 85 लाख रुपये के गबन (Esaf Small Finance Bank Fraud) का मामला सामने आया है। पुलगांव थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहित देशमुख की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, बैंक के कलेक्शन (संग्रह) कर्मचारियों ने लगभग 240 ग्राहकों से वसूली गई लोन की राशि को बैंक में जमा करने के बजाय अपने निजी उपयोग में खर्च कर ली। जांच में खुलासा हुआ कि यह रकम लगभग ₹84,98,940 (84 लाख 98 हजार 940 रुपये) की है।
मामला तब सामने आया जब बैंक प्रबंधन ने लोनधारकों से संपर्क किया। ग्राहकों ने बताया कि वे अपनी किस्तें नियमित रूप से जमा कर चुके हैं। इसके बाद आंतरिक जांच में यह पता चला कि बैंक के कुछ कर्मचारियों ने ग्राहकों से नकद वसूली कर रकम जमा नहीं की और उसे हड़प लिया।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 546/2025, धारा 420 (ठगी), 409 (आपराधिक न्यासभंग) और 120-बी (साजिश) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने अब तक 10 नवंबर को छह आरोपितों को, विगत दिवस तीन आरोपितों को, और गुरुवार को एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि शेष आरोपितों की तलाश जारी है।
(Esaf Small Finance Bank Fraud) पुलिस जांच में कई खुलासे
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गबन में शामिल कर्मचारी लोन रिकवरी के दौरान ग्राहकों से नकद रकम लेकर बैंक रसीद भी जारी करते थे, ताकि किसी को शक न हो। बाद में रकम बैंक खाते में जमा नहीं की गई। घटना सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन ने संबंधित कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर दिया है और सभी की सेवा शर्तों की समीक्षा शुरू कर दी है। बैंक ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि उनका वित्तीय नुकसान नहीं होगा और सभी बकाया रकम बैंक की जिम्मेदारी में समायोजित की जाएगी।
