सीजी भास्कर, 12 नवंबर | IIT Bhilai Student Death : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित IIT Bhilai में सोमवार को एक फर्स्ट ईयर छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम निवासी 18 वर्षीय सौमिल साहू इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) के पहले सेमेस्टर का छात्र था।
सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसकी तबीयत बिगड़ी और तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया,
जहां डॉक्टरों ने उसे Dead on Arrival घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कैंपस का माहौल गमगीन हो गया।
छात्रों ने जताया गुस्सा, कहा – सिस्टम में सुधार जरूरी
रात होते-होते मामला शांत नहीं हुआ।
करीब 12 बजे से 2 बजे तक छात्र हॉस्टल परिसर में एकजुट हुए और प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया।
छात्रों का आरोप था कि कैंपस में मेडिकल इमरजेंसी के लिए पर्याप्त सुविधा (medical emergency support) नहीं है।
उनका कहना था कि “यहां लाखों रुपए खर्च कर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया,
पर Student Safety की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है।”
कुछ छात्रों का मानना है कि अगर तुरंत बेहतर इलाज मिलता, तो सौमिल की जान बच सकती थी।
परिवार का दर्द – ‘कोई बीमारी नहीं थी, बेटा बिल्कुल स्वस्थ था’
सौमिल के पिता वीरेंद्र साहू, जो सिक्योरिटी पेपर मील (SPM) में कार्यरत हैं,
बेटे की मौत की खबर सुनकर नर्मदापुरम से भिलाई पहुंचे।
उन्होंने कहा कि “सौमिल को न कोई पुरानी बीमारी थी, न किसी तरह की मानसिक परेशानी।
10 नवंबर को हल्का बुखार जरूर था, पर इतनी गंभीर स्थिति नहीं थी।”
परिजनों ने Incident के पीछे असली कारण (IIT Bhilai Student Case) की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
दीक्षांत समारोह के अगले दिन ही हादसा, प्रबंधन बोला – सामान्य मौत
कैंपस में यह घटना उस समय हुई, जब IIT Bhilai ने 10 नवंबर को अपना Convocation Ceremony (दीक्षांत समारोह) मनाया था।
प्रबंधन ने इस पूरे मामले पर दुख जताया है और कहा कि यह एक “सामान्य स्वास्थ्यगत मृत्यु” प्रतीत होती है।
संस्थान ने किसी भी प्रकार के हादसे या आत्महत्या जैसी अटकलों को सिरे से नकार दिया।
फिलहाल, पुलिस ने Postmortem Report (PM Report) आने तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है।
पुलिस जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
जेवरा चौकी प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम सुपेला अस्पताल में कराया गया है।
रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण (IIT Bhilai Incident) का खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल परिजनों ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है,
लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है —
चाहे वह मेडिकल नेग्लिजेंस हो या किसी अन्य कारण से हुई असामान्य स्थिति।
छात्रों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद IITs में Student Safety को लेकर फिर से सवाल उठ खड़े हुए हैं।
देशभर में यह पहला मौका नहीं है जब किसी Premier Engineering Institute में छात्र की अचानक मौत हुई हो।
कई छात्रों का कहना है कि
अब संस्थान को अपने Health Infrastructure और Emergency Response System पर गंभीरता से काम करना चाहिए।
