आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मिली शिकायत की जांच में धमतरी (Ayushman Suspension) स्थित नन्दा हॉस्पिटल (HOSP22P159503) दोषी पाया गया और उसके पंजीयन को आगामी तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। जिला स्तर और राज्य नोडल एजेंसी की जांच में यह पाया गया कि अस्पताल ने योजना के नाम पर लाभार्थी से अतिरिक्त नकद राशि वसूल की। शिकायतकर्ता संजय पटेल द्वारा दी गई शिकायत के सत्य होने पर आवश्यक कार्यवाही की गयी। इस मामले में पत्रांक PROJ-4102/621/2025-DHS SNA नवा रायपुर, दिनांक 07.11.2025 अनुसार निर्णय जारी किया गया।
प्रोजेक्ट संचालक (आ.भा.यो.), राज्य नोडल एजेंसी नवा रायपुर ने नन्दा हॉस्पिटल पर तीन माह हेतु योजना से निलंबन लगाने के साथ ही उस हितग्राही से वसूल की गई ₹32,500/- (बत्तीस हजार पाँच सौ रुपये) वापस करने का निर्देश भी दिया है। आदेश के अनुपालन में आगामी तीन माह की अवधि के दौरान नन्दा हॉस्पिटल, धमतरी (HOSP22P159503) किसी भी आयुष्मान कार्डधारी मरीज का इलाज योजना के अंतर्गत नहीं कर सकेगा। (Ayushman Suspension)
जिला प्रशासन ने जनहित में यह सूचना जारी करते हुए नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी स्वास्थ्य संस्थान द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत किसी प्रकार की अनियमितता या अतिरिक्त वसूली दिखाई दे तो तुरंत संबंधित कार्यालयों को सूचित करें ताकि त्वरित जांच एवं कार्रवाई की जा सके। इस तरह की शिकायतों के अधिकारिक निपटान और हितग्राहियों को राहत दिलाने के उद्देश्य से राज्य नोडल एजेंसी व जिला प्रशासन सतर्क हैं। (Ayushman Suspension)
