सीजी भास्कर, 14 नवंबर। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाने (PMGSY Bridge Projects) और स्थानीय विकास को गति देने के उद्देश्य से राज्य शासन पुल–पुलियों के निर्माण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) अंतर्गत जिले में 4 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से दो वृहद पुलों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इन पुलों के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में जहां आवाजाही आसान हुई है, वहीं विकास की नई संभावनाएं भी खुली हैं।
(PMGSY Bridge Projects) 10 गांवों को मिला सीधा लाभ
विकासखंड बलौदाबाजार के बिटकुली–खटियापाटी–सुढ़ेला मार्ग पर आरडी-2600 मीटर में 267.91 लाख रुपये की लागत से मल्लीन नाला पर 75 मीटर लंबे वृहद पुल का निर्माण पूरा किया गया है। इसी प्रकार लवन–सिरियाडीह से पैसर मार्ग पर आरडी-950 मीटर में 170.52 लाख रुपये की लागत से 20 मीटर का वृहद पुल जून माह में तैयार हुआ। इन दोनों पुलों से लगभग 10 गांवों की आबादी को लाभ मिल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार अब बाजार, अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान और कृषि कार्यों तक पहुंच पहले की तुलना में आसान हो गई है।
सुगमता से जुड़ी विकास की नई संभावनाएं
निर्मित पुल केवल संरचनाएं नहीं हैं, बल्कि ग्रामीण जीवन में व्यापक बदलावों का माध्यम हैं। इनके बनने से आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में सुधार, किसानों की उपज ढुलाई में सुविधा, बच्चों की शिक्षा तक निर्बाध आवागमन, तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था में सक्रियता बढ़ी है। राज्य शासन का कहना है कि इन परियोजनाओं की पूर्णता ग्रामीण क्षेत्रों में समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिले में अब सुगम आवागमन ही तेज विकास की आधारशिला बन रहा है।
