भिलाई नगर स्थित केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स में इस बार का “एडूबिशन 2025” एक अनोखी थीम पर आधारित रहा। बच्चों ने मॉडल, चार्ट और लाइव एक्टिविटी के ज़रिए दिखाया कि (Human Evolution Journey) किस तरह पाषाण युग से निकलकर आज रोबोटिक्स तक पहुंच चुकी है।
छोटे बच्चों ने भी अपनी कल्पना और मेहनत से पूरे एग्जीबिशन को जीवंत बना दिया।
आग से रोबोट तक… बच्चों की प्रस्तुति ने छू लिया दिल
इस वर्ष की प्रदर्शनी में सबसे खास था—मनुष्य जाति का सफर।
स्टूडेंट्स ने बताया कि मानव ने आग के आविष्कार (Fire Discovery) के बाद कैसे जीवन को आसान बनाया और फिर धीरे-धीरे औजार, धातु, भाषा, संगीत, व्यापार और तकनीक की तरफ बढ़ा।
इसी क्रम में आधुनिक युग में आने वाले रोबोट और AI आधारित मॉडल ने आगंतुकों को चौंका दिया।

मुख्य अतिथियों ने स्टॉल दर स्टॉल जाकर बच्चों के मॉडल की सराहना की
समारोह में एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, केके मोदी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ. मोनिका सेठी शर्मा और उद्योगपति अरविंदर सिंह खुराना पहुंचे।
उन्होंने सभी स्टॉल का भ्रमण किया और बच्चों से मॉडल की जानकारी ली।
कई जगह वे बच्चों की कल्पना और प्रस्तुति देखकर रोमांचित दिखाई दिए।
‘Human Evolution Journey’ को जीवंत बनाने वाली थीम—पैरंट्स भी हुए प्रभावित
एग्जीबिशन का शुभारंभ अध्यक्ष के.के. झा ने किया।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बच्चों ने जिस गंभीरता से मानव जीवन के विकास को समझाया है, वह अतुलनीय है।
प्रिंसिपल विभा झा ने कहा कि बच्चे जिस आत्मविश्वास से अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं, उसे देखकर किसी भी पैरेंट को गर्व महसूस होगा।
पैरेंट्स ने भी बताया कि यह सिर्फ एग्जीबिशन नहीं बल्कि (Knowledge Journey) था।

कबीलों की वेशभूषा में किया स्वागत, आग के चारों ओर नृत्य ने जीता दिल
मुख्य अतिथियों का स्वागत छोटे बच्चों ने कबीलों की पारंपरिक वेशभूषा में किया।
आग के चारों ओर उनका समूह नृत्य इतना स्वाभाविक था कि माहौल कुछ देर के लिए पाषाण युग जैसा लगने लगा।
बच्चों के हाथों में भाले और ढोल की ध्वनि ने माहौल को और जीवंत बनाया।
रोबोटिक डांस की प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स ने रोबोटिक डांस प्रस्तुत किया।
उनकी सिंक्रोनाइज़्ड मूवमेंट्स और स्टेप्स देखते ही परिसर तालियों से गूंज उठा।
छोटी उम्र में इस तरह का परफॉर्मेंस देखकर मुख्य अतिथियों और पैरेंट्स दोनों ने बच्चों की जमकर प्रशंसा की।

समापन पर अतिथियों का सम्मान और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष के.के. झा, प्रिंसिपल विभा झा, डायरेक्टर निश्चय झा और एकेडमिक इंचार्ज सृष्टि झा ने सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इसके बाद विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कार वितरित किए गए।
एग्जीबिशन में लगे ये आकर्षक स्टॉल
इस बार के एडूबिशन में इतिहास, विज्ञान, कला और भविष्य की तकनीक से जुड़े कई स्टॉल लगाए गए—
- लाइफ बाय द इंडस
- व्हेन ह्यूमन गॉट स्मार्ट
- इवोल्यूशन ऑफ मनी
- बिजनेस बूथ
- द फ्यूचर इज़ नाउ
- रोबोटिक
- लाइफ लांग एगो
- फ्रॉम स्टोन टू स्टील
- व्हेन द वर्ल्ड स्टार्ट टॉकिंग
- भाषा की यात्रा
- इवोल्यूशन ऑफ इंडियन म्यूजिक
- फन जोन
हर स्टॉल ने अपनी थीम को बच्चों की क्रिएटिविटी और मेहनत से अलग अंदाज़ में पेश किया।

