Dnyaneshwar Samadhi Ceremony 2025: संत सेवा समिति भिलाई नगर ने तैयारियां पूरी कीं
भिलाई नगर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला आध्यात्मिक पर्व इस वर्ष भी पूरे श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा रहा है। श्रीसंत ज्ञानेश्वर माऊली संजीवनी समाधि समारोह 2025 (Focus Keyphrase) का आयोजन क्वा. 4-ए, सड़क–2, सेक्टर–1, भिलाई स्थित कार्यस्थल पर किया जा रहा है, जहां संत सेवा समिति भिलाई नगर एवं नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। समिति ने भक्तजनों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सत्संग, भजन और समाधि समारोह का लाभ अवश्य लें।
Dnyaneshwar Samadhi Ceremony 2025: 15 नवंबर को भजन संध्या से होगी शुभ शुरुआत
कार्यक्रमों की शुरुआत 15 नवंबर, शनिवार शाम 6 बजे एक मधुर भजन संध्या से होगी। आयोजकों के अनुसार, इस भजन संध्या के बाद तीन दिनों तक लगातार भावपूर्ण आध्यात्मिक आयोजन चलते रहेंगे, जिनमें दूर-दराज के भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। समिति का मानना है कि भजनों का माहौल भक्तों के मन में शांति और सकारात्मकता का संचार करेगा।
Dnyaneshwar Samadhi Ceremony 2025: 16 नवंबर को पूजन, पंचपदी भजन और हरिपाठ कीर्तन
16 नवंबर को सुबह 10 बजे पूजन कार्य के साथ दिन की शुरुआत होगी। इसके बाद पंचपदी भजन और हरिपाठ कीर्तन का आयोजन होगा, जिसे मुंबई से पधारे ह.भ.प. श्री तुकाराम निकम महाराज प्रस्तुत करेंगे। यह भक्ति कार्यक्रम सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक बिना किसी विराम के चलेगा। भक्तजनों के लिए यह दिन पूर्णतः आध्यात्मिक अनुभवों से भरा रहेगा।
17 नवंबर: समाधि समारोह, विशिष्ट किर्तन और दिव्य पालकी शोभायात्रा
17 नवंबर को सुबह 9 बजे से पुनः पंचपदी भजन होगा, जिसके बाद 10 बजे से 1 बजे तक Samadhi Ceremony Kirtan का आयोजन किया गया है। तुकाराम निकम महाराज अपनी वाणी से समाधि के प्रसंगों को भक्तिमय शैली में प्रस्तुत करेंगे। इस दिन महाप्रसाद वितरण भी किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
शाम 6 बजे से भव्य पालकी शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न फेरों के साथ रात्रि 9 बजे समाप्त होगी।
18 नवंबर: सहजानंद महाराज पुण्यतिथि और गोपालकाला
कार्यक्रम का अंतिम दिवस 18 नवंबर मंगलवार को मनाया जाएगा। सुबह 10 बजे से 1 बजे तक ह.भ.प. गुरुवर्य सहजानंद महाराज, नागपुर की पुण्यतिथि पर विशेष किर्तन का आयोजन होगा। यह किर्तन मुंबई से आए ह.भ.प. श्री संतोष महाराज राठौड़ प्रस्तुत करेंगे। किर्तन के उपरांत गोपालकाला एवं महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।
रात्रि 8 बजे से प्रक्षाल पूजा के साथ समारोह का औपचारिक समापन होगा, जिसमें भक्तजन शांत वातावरण में आराधना और ध्यान करेंगे।
भक्तों में उत्साह, आयोजकों ने की अपील
संत सेवा समिति भिलाई ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित शामिल होकर इस बहुदिवसीय आयोजन का हिस्सा बनें। समिति का कहना है कि Dnyaneshwar Samadhi Ceremony 2025 न केवल आध्यात्मिकता का अवसर है, बल्कि समाज में सद्भाव और भक्ति का संदेश भी प्रसारित करता है।
