Typo Error Case: एक गलत नाम… और जिंदगी पटरी से उतर गई
Typo Error Case : मध्य प्रदेश के शहडोल में सामने आया यह मामला प्रशासनिक लापरवाही का ऐसा उदाहरण है, जिसने एक निर्दोष युवक की पूरी दुनिया बदलकर रख दी। सिर्फ एक typing mistake (typing error) की वजह से 26 वर्षीय सुशांत को NSA के तहत गिरफ्तार कर एक साल जेल में रखा गया—जबकि हिरासत आदेश असल में किसी और व्यक्ति के लिए था।
Wrong Name Issue: ‘नीरजकांत’ की जगह ‘सुशांत’ लिखा… और गलती को किसी ने पकड़ा ही नहीं
पिछले साल 4 सितंबर को जारी हुए डिटेंशन ऑर्डर में असली नाम नीरजकांत द्विवेदी होना चाहिए था, लेकिन गलती से ‘सुशांत’ दर्ज कर दिया गया।
इस गलती को clerical error (लिपिकीय त्रुटि) बताकर टाल दिया गया, पर हैरानी की बात यह है कि आदेश पर हस्ताक्षर करने वाले अधिकारियों ने भी ध्यान नहीं दिया—और सुशांत को सीधे हिरासत में भेज दिया गया।
Typo Error Case: रिहाई के बाद टूटी आवाज़—“मेरी बेटी छह महीने की हुई तब उसे देखा…”
एक साल जेल में रहने के दौरान सुशांत की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई।
13 मार्च 2025 को उनकी बेटी अनाया का जन्म हुआ।
लेकिन वह अपनी बेटी को पहली बार तब देख पाए जब वह छह महीने की हो चुकी थी।
जेल से बाहर आकर सुशांत का दर्द छलक पड़ा—
“मेरी पत्नी अकेली लड़ती रही… माता-पिता ने कर्ज लेकर केस लड़ा… और मेरी नौकरी की उम्मीदें भी टूट गईं। कोई मेरा समय थोड़े लौटा देगा?”
Legal Turning Point: हाईकोर्ट ने कहा—‘इस आदेश में दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया गया’
मामला जब हाईकोर्ट पहुँचा, तो सारा सच सामने आया। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि पूरे आदेश में “बेसिक समझ का उपयोग नहीं हुआ।”
इसके बाद:
- सुशांत को तत्काल रिहा करने का आदेश
- जिला कलेक्टर केदार सिंह को अवमानना का नोटिस
- और 2 लाख रुपये मुआवजे को जेब से देने का निर्देश
कोर्ट ने राज्य सरकार से भी पूछा कि डिटेंशन मंजूर करने से पहले आदेश की जाँच क्यों नहीं की गई।
Typo Error Case: सिर्फ एक गलती नहीं—पूरे सिस्टम पर उठे सवाल
इस घटना ने साफ कर दिया कि एक साधारण-सी error in documentation (दस्तावेज़ी गलती) भी किसी के जीवन को कितना गहरे प्रभावित कर सकती है।
सवाल यह भी उठ रहा है कि जब एक आदेश कई स्तरों से गुजरता है, तब एक गलत नाम किसी की स्वतंत्रता छीनने का आधार कैसे बन सकता है?
