सीजी भास्कर, 18 नवंबर। कोतवाली क्षेत्र की मूर्ति गली स्थित मकान की पहली मंजिल पर आग (Bilaspur Fire Accident) लग गई। घर के अंदर महिलाएं और बच्चे थे। उन्होंने किसी तरह बालकनी में जाकर अपनी जान बचाई। इधर आग से कमरे में रखे सामान जल गए। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल ने किसी तरह आग पर काबू किया। तब तक घर में रखे सामान आग की चपेट में आ गए थे।
बिलासपुर के टिकरापारा की मूर्ति गली में रहने वाले सौरभ प्रताप सिंह अपने परिवार के साथ पहली मंजिल पर रहते हैं। उनके दो भाई भी इसी मकान में रहते हैं। सोमवार की शाम घर पर महिलाएं और बच्चे ही थे। रात करीब आठ बजे मकान की पहली मंजिल पर आग लग गई। दरवाजे से लगी आग कमरे की ओर बढ़ने लगी। इसे देख महिलाएं और बच्चे मकान की बालकनी की ओर चले गए।
वहां से उन्हें परिवार के अन्य लोगों ने निकाल लिया। इधर दरवाजे पर लगी आग कमरे की ओर बढ़ते हुए सामान को चपेट में ले लिया। इधर मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल को दी। तब दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आसपास के लोगों की मदद से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। तब तक कमरे का सामान जल गया था।
(Bilaspur Fire Accident) शार्ट सर्किट या दीये से लगी आग
प्राथमिक पूछताछ में घर के लोगों ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की है। वहीं, घर के लोगों ने पूजा के दीये से आग लगने की बात कही है। फिलहाल इस घटना की जांच के बाद आग के कारण की स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल घटना की शिकायत थाने में नहीं की गई है। पुलिस की ओर से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है।
घनी आबादी में लगी आग से मोहल्ले में दहशत
टिकरापारा की मूर्ति गली में आग लगने से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। वहां पर आसपास के मकान आपस में सटे हुए हैं। आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। इसके साथ ही आग वहां फैल नहीं सके इसके लिए भी प्रयास शुरू कर दिए गए। मकान के नीचे के कमरों से सामान निकालने का भी प्रयास किया गया। इससे पहले ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू (Short Circuit Fire Incident) पा लिया।
