सीजी भास्कर, 19 नवंबर। युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और सुनियोजित कैरियर निर्माण (Super 30 Anand Kumar) के लिए राज्य शासन द्वारा लगातार विविध महत्वपूर्ण पहलें की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं को बड़े स्तर पर मार्गदर्शन, संसाधन और अवसर उपलब्ध कराना है। प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के विशेष पहल से रायगढ़ जिले में अब 24 और 25 नवंबर को एक भव्य और प्रेरणादायी कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन होगा।
इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर के लाखों छात्रों (Super 30 Anand Kumar) के प्रेरणास्रोत, सुपर 30 के संस्थापक और पद्मश्री से सम्मानित आनंद कुमार युवाओं से प्रत्यक्ष संवाद करेंगे और सफलता का मंत्र देंगे। यह आयोजन राज्य शासन की युवा-केंद्रित नीतियों तथा प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी की दूरदर्शी पहल का परिणाम है, जिसके माध्यम से जिले के हजारों छात्रों को उत्कृष्ट कैरियर मार्गदर्शन प्राप्त होने जा रहा है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में समूचा प्रशासनिक अमला इन आयोजनों को सफल और भव्य बनाने में जुट गए है।
कैरियर महोत्सव का रायगढ़ में भव्य सत्र 24 नवम्बर को शाम 3.30 बजे रामलीला मैदान में होने जा रहा है। जिले के हायर सेकेंडरी स्कूलों, महाविद्यालयों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हजारों युवा इस अवसर का लाभ उठाएंगे। कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन द्वारा विशाल मंच, सुव्यवस्थित बैठने की व्यवस्था, साउंड सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग और यातायात प्रबंधन को उच्च स्तर पर तैयार किया गया है।
(Super 30 Anand Kumar) कैरियर मार्गदर्शन का भव्य आयोजन
दूसरा सत्र 25 नवंबर की सुबह 8.30 बजे पुसौर में आयोजित होगा, जिसमें पुसौर और खरसिया क्षेत्र के छात्रों के लिए व्यापक कैरियर मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही 25 नवंबर को शाम 3.30 बजे सरिया में कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन होगा। इन आयोजनों में विद्यार्थी अपने प्रश्न पूछ सकेंगे तथा कैरियर चयन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास जैसे विषयों पर प्रत्यक्ष मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।
