सीजी भास्कर, 20 नवंबर। राजधानी के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में एक बड़ा साइबर ठगी मामला (cyber fraud case) सामने आया है। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड (NUAMA) का फर्जी स्टॉक ब्रोकर बनकर लोक निर्माण विभाग (PWD) के उपअभियंता कृष्ण कुमार जगने से नौ लाख 75 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। शिकायत के अनुसार पीड़ित को पहले एक मोबाइल नंबर से संपर्क किया गया। कॉल करने वाले ने खुद को एनयूएएमए फर्म का एडवाइजर बताया और कहा कि कंपनी सेबी रजिस्टर्ड है तथा सुरक्षित तरीके से निवेश कर ग्राहकों को लाभ दिलाती है।
भरोसा जीतने के बाद आरोपित ने पीड़ित को एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ा (cyber fraud case)। इसके बाद सात से 30 सितंबर के बीच अलग-अलग बैंक खातों व UPI IDs में कुल 9 लाख 75 हजार रुपये जमा कराए गए। कुछ समय बाद आरोपितों ने बड़े लाभ का दावा करते हुए भुगतान रिलीज करने 4,81,412 रुपये सेवा शुल्क की मांग की। जब पीड़ित ने कहा कि यह शुल्क लाभ की राशि से काट लें, तो आरोपितों ने धमकी दी कि सेवा शुल्क नहीं देने पर कोई रकम वापस नहीं मिलेगी।
शंका होने पर पीड़ित ने मामले की पुष्टि SEBI से कराई, जहां यह फर्म फर्जी पाई गई। इसके बाद पीड़ित ने थाना गोबरा नवापारा में पूरे प्रकरण की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने साइबर अपराध की जांच शुरू कर दी है।
