सीजी भास्कर, 20 नवंबर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई जामुल थाना क्षेत्र के कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड में टाइल्स कटिंग के दौरान बड़ा हादसा (workplace accident) हो गया, जिसमें टाइल्स मिस्त्री की गर्दन कटने से मौके पर ही मौत हो गई। जामुल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिला पुलिस प्रवक्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तवर ने बताया कि मृतक योगेश शर्मा पिता अमर सिंह शर्मा, उम्र 34 वर्ष, निवासी फरीदनगर सुपेला, कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी घनश्याम वर्मा (पिता जुहू राम नाथ वर्मा, उम्र 60 वर्ष) के घर में टाइल्स कटर मशीन से काम कर रहा था। गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे टाइल्स की कटिंग के दौरान अचानक टाइल्स फिसल गई और कटर मशीन उसकी गर्दन पर आ लगी (workplace accident)। मशीन का प्रहार इतना तेज और गहरा था कि योगेश शर्मा की वहीं मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जामुल पुलिस तुरंत स्थल पर पहुंची, पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है और मामले की विस्तृत विवेचना जारी है।
