सीजी भास्कर, 25 अगस्त। भाजपा विधायक को जूते मारने का एक विवादास्पद बयान भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने दिए हैं। इस बयान के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर अंतर्गत सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव की तैयारी का जायजा लेने व पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने सांसद और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद शहर पहुंचे हुए हैं। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा विधायक को जूते से मारने की बात कही है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मायावतीजी हम सबसे बड़ी हैं। कुछ भाजपा विधायकों के दिमाग खराब हो गए हैं और वह हैसियत से ज्यादा बोलने लगे हैं। वह अपने बड़े नेताओं को खुश करने के लिए अनाप-शनाप बोल रहे हैं। आजाद ने कहा कि बहनजी हमारी नेता हैं, हमारा आदर्श हैं। मैं तो कहता हूं बहन मायावतीजी को अपशब्द बोलने वाले बीजेपी विधायक को जूतों से मारना चाहिए। मायावती के खिलाफ यदि कोई बोलेगा तो भीम आर्मी सड़क पर उतरकर विरोध करेगी। इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सीसामऊ में सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के साथ अन्याय हुआ, सरकार अभी भी अन्याय कर रही है। सीसामऊ विधानसभा में कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता ने इतना काम कर लिया है कि इस सीट पर चुनाव जीतना कोई बड़ी चुनौती नहीं है।