सीजी भास्कर, 21 नवंबर। खरीफ वर्ष 2025 में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासन ने एक बड़ा निर्णय (Kharif Registration Extension) लिया है। एकीकृत किसान पोर्टल में शेष कृषक, डूबान प्रभावित किसान और वन पट्टाधारी किसानों के कैरीफॉरवर्ड पंजीयन तथा पंजीकृत फसल रकबे में संशोधन की कार्यवाही के लिए अब 25 नवंबर 2025 तक अतिरिक्त समय दिया गया है। यह फैसला किसानों की मांग और ज़मीनी परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है ।
किसान अपने संबंधित तहसील कार्यालयों में जाकर पंजीयन व रकबा संशोधन की प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने सभी तहसीलदारों और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
पहले यह प्रक्रिया 1 जुलाई से 31 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित थी, लेकिन बड़ी संख्या में किसान पोर्टल पर छूट गए थे या उनके दस्तावेज़ संशोधन की आवश्यकता थी। इसी को देखते हुए शासन ने एकीकृत किसान पोर्टल पर 19 से 25 नवंबर तक एक सप्ताह का अतिरिक्त समय (Agristack Support – Kharif Registration Extension) उपलब्ध कराया है।
किसानों को किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कत या पंजीयन से संबंधित समस्या हो तो वे एग्रीस्टैक हेल्पडेस्क के टोल फ्री नंबर 1800-233-1030 पर संपर्क कर सकते हैं।
धान बिक्री या खरीद प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए किसान खाद्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-233-3663 पर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं (Paddy Procurement Help – Kharif Registration Extension)। यह निर्णय खरीफ वर्ष 2025 के अंतर्गत हजारों किसानों को सीधा लाभ पहुंचाएगा, जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपने पंजीयन और फसल रकबा संशोधन की प्रक्रिया समय पर पूरा कर सकेंगे।
