सीजी भास्कर, 21 नवंबर। नवा रायपुर आगामी 28 से 30 नवंबर तक देश की सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक 60 वां वार्षिक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) (DGP conference Naya Raipur) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कांफ्रेंस की मेजबानी करने जा रहा है। शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi Raipur visit) तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीनों दिन नवा रायपुर में मौजूद रहेंगे। इस दौरान देश की पुलिस व्यवस्था को और आधुनिक तथा सक्षम बनाने पर विस्तृत मंथन होगा। कांफ्रेंस से पहले सुरक्षा की दृष्टि से एसपीजी की टीम (SPG security arrangements) नवा रायपुर पहुंच चुकी है। यहां दो हजार से अधिक सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर तगड़ा सुरक्षा घेरा डाला जाएगा।
गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि इस कांफ्रेंस (National police conference India) में पूरे देश से राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय सुरक्षा बलों के प्रमुख, केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। देश की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने, प्रक्रियाओं में आवश्यक संशोधन करने और विभिन्न कानूनी व्यवस्थाओं को आधुनिक समय के अनुरूप ढालने पर व्यापक चर्चा की जाएगी। शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होना गौरव की बात है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कांफ्रेंस केवल माओवाद के मुद्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि समूची पुलिसिंग को बेहतर बनाने पर केंद्रित है। मोदी सरकार के कार्यकाल में यह प्रक्रिया निरंतर मजबूत हुई है।
डोभाल समेत राज्यों के 300 अधिकारी होगे शामिल
डीजीपी कांफ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National police conference India) समेत करीब 300 अतिविशिष्ट व्यक्ति जिनमें सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक और अर्धसैनिक बलों के 20 महानिदेशक, अतिरिक्त महानिदेशक शामिल होंगे। इस अहम कांफ्रेंस में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर मंथन होगा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कांफ्रेंस में विशेष तौर पर वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) का पूर्ण उन्मूलन चर्चा का केंद्र बिंदु बना रहेगा, क्योंकि यह गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित एक राष्ट्रीय प्राथमिकता है जिसकी लक्ष्य समय सीमा 31 मार्च 2026 है।
माओवाद से निपटने की रणनीति, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण, साइबर सुरक्षा और सीमा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। अधिकारियों ने बताया कि अब केवल पाँच महीने शेष हैं, और इस चर्चा का मुख्य विषय वर्तमान प्रगति का आकलन, संचालन संबंधी कमियों की पहचान और नक्सल विरोधी अभियानों के अंतिम चरण के लिए रणनीतियों को पुनर्गठित करना होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Raipur visit) भाजपा प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित भी करेंगे।
यहां रुकेंगे मोदी व शाह
प्रधानमंत्री मोदी के लिए स्पीकर हाउस, जबकि गृह मंत्री अमित शाह के लिए एनटीपीसी गेस्ट हाउस आरक्षित किया गया है। अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों के लिए मेफेयर सहित विभिन्न सरकारी बंगलों में व्यवस्था की गई है। नवा रायपुर में आयोजित यह सम्मेलन देश की पुलिसिंग के भविष्य को नई दिशा देने वाला सिद्ध हो सकता है।
