सीजी भास्कर, 22 नवंबर। भिलाई खुर्सीपार थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह नेशनल हाईवे पर तेल्हानाला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी (Bhilai Road Accident)। बाइक पर पीछे बैठी 29 वर्षीय महिला सड़क पर गिर गई, जिसे ट्रेलर ने कुचल दिया (Trailer Hits Bike)। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया। खुर्सीपार पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका साक्षी द्विवेदी (29) भिलाई-3 की रहने वाली थी। शनिवार सुबह वह अपने पिता के साथ स्कूटी से पदुम नगर स्थित घर जा रही थी। वह राजनांदगांव से ट्रेन में भिलाई पावर हाउस स्टेशन उतरी थीं, जहां से उनके पिता उन्हें लेने पहुंचे थे।
पावर हाउस ओवरब्रिज से नीचे उतरने के बाद चंद्र क्रेन के सामने हाईवे (Bhilai Road Accident) पर पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी स्कूटी को जोरदार ठोकर मार दी (Woman Death Accident)। टक्कर लगते ही साक्षी सड़क पर गिर गई और ट्रेलर ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार साक्षी का विवाह राजनांदगांव में हुआ था और वह अक्सर शनिवार–रविवार को मायके आती थी। इस बार भी वह अपनी बीमार मां को देखने आई थी, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने फरार ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वाहन की तलाश की जा रही है।
