सीजी भास्कर, 22 नवंबर। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड (CG Awas Mela) अब बिल्डरों की तर्ज पर आकर्षक ऑफर के साथ संपत्तियों की बिक्री करेगा (Chhattisgarh Housing Board Mela)। बोर्ड 23 नवंबर से राजधानी में सबसे बड़ा आवास मेला शुरू करने जा रहा है, जिसमें 10 प्रतिशत की बजाय सिर्फ 1 प्रतिशत राशि में घर की बुकिंग (Housing Booking Offer) की सुविधा दी जाएगी। बुकिंग पर ग्राहकों को लक्की ड्रॉ के माध्यम से फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी जैसे इनाम भी मिलेंगे।
राजधानी रायपुर के शंकरनगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में यह भव्य आवास मेला 23 से 25 नवंबर तक चलेगा। आवास एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी और हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता कर मेले की विस्तृत जानकारी दी ।
हाउसिंग बोर्ड का बड़ा कदम
आवास मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि सरकार ने हाउसिंग बोर्ड को पूरी तरह कर्ज मुक्त कर दिया है। मेले में प्रमुख बैंकों के स्टॉल रहेंगे और वास्तु शास्त्र से लेकर पीएम सूर्यघर योजना तक की जानकारी दी जाएगी (Housing Scheme Update)। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी मेले से ही साइट विजिट कराने की व्यवस्था करेंगे। एक पंजीयन राशि से तीन संपत्तियों के विकल्प मिलेंगे। अगर एक भवन उपलब्ध न हो पाए, तो राशि अन्य भवनों में एडजस्ट की जा सकेगी।
ईडब्ल्यूएस-एलआईजी भवनों की थोक बिक्री
सिंहदेव ने बताया कि मंत्रिपरिषद के निर्णय के तहत ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के भवनों व फ्लैट की आय सीमा में रियायत दी गई है। विभिन्न संस्थाओं को इन भवनों की थोक खरीद का अवसर भी दिया गया है। हाउसिंग बोर्ड प्रदेश में 2060 करोड़ रुपए की नई परियोजनाएँ शुरू करने जा रहा है। 22 जिलों की 55 परियोजनाओं में 12 हजार से अधिक मकान और फ्लैट तैयार किए जाएंगे। फिजूलखर्च रोकने के लिए निर्माण कार्य अब डिमांड के आधार पर किए जाएंगे।
आवास मेले की खासियत
CG Awas Mela में फ्री होल्ड प्रमाण-पत्र
चाबी वितरण
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी
स्पॉट बुकिंग एवं ऋण सुविधा
संपत्तियों का ऑनलाइन पंजीकरण
