सीजी भास्कर, 22 नवंबर। पंचायत सचिवों को धमकी देकर अवैध वसूली (Fake RTI Activist Arrested) करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित तरुण भारद्वाज पर सूचना का अधिकार के नाम पर ग्राम पंचायतों से पैसे मांगने का गंभीर आरोप है ।
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, ग्राम पंचायत कस्तूरा की सचिव देवकी यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अंडा (जिला सक्ती) निवासी तरुण भारद्वाज ने 15वें वित्त आयोग के तहत पिछले पांच वर्षों के कार्यों से जुड़े दस्तावेजों के लिए आरटीआई आवेदन (Jashpur Crime News) लगाया था। पंचायत ने आरटीआई अधिनियम की धारा 5(4) के तहत जानकारी देने से मना कर दिया, जिसके बाद तरुण ने जनपद पंचायत दुलदुला में प्रथम अपील दायर की।
सचिव देवकी यादव का आरोप है कि अपील के बाद तरुण ने उन्हें फोन कर धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो वह वित्त राशि में गड़बड़ियों का खुलासा कर सभी को निलंबित करवा देगा (Blackmailing Case)। आरोपित ने दुलदुला क्षेत्र की 30 पंचायतों से 90 हजार रुपये की मांग की थी। देवकी ने उसकी बातचीत रिकॉर्ड कर पुलिस को सौंप दी, जिसके आधार पर दुलदुला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
(Fake RTI Activist Arrested) सुनवाई के लिए पहुंचा फिर गिरफ्तार
तरुण भारद्वाज प्रथम अपील की सुनवाई के लिए दुलदुला पहुंचा था। इस दौरान पंचायत सचिवों ने उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया (Panchayat Corruption Threat)। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य पंचायतों से भी जानकारी एकत्र कर रही है कि कहीं इसने और भी स्थानों पर इसी तरह की वसूली तो नहीं की।
