सीजी भास्कर, 22 नवंबर। छत्तीसगढ़ के कांकेर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना (Keshkal School Inspection) ने केशकाल विकासखंड अंतर्गत विभिन्न छात्रावासों और विद्यालयों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों, विद्यार्थियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कम्प्यूटर रूम, स्टडी रूम, डाइनिंग रूम और खेलकूद जैसी अनिवार्य सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश (Education Facility Review) संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने ग्राम खालेमूरवेंड स्थित नवीन प्री-मैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास (Hostel Inspection CG) का निरीक्षण किया। उन्होंने कंप्यूटर कक्ष, डाइनिंग रूम में फर्नीचर, शेड निर्माण और अन्य सुविधाओं की कमी पर अधिकारियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रावास को आदर्श छात्रावास के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने को कहा।
इसके बाद उन्होंने सेजेस विद्यालय खालेमूरवेंड का निरीक्षण किया। कलेक्टर (Keshkal School Inspection) ने बच्चों से पढ़ाई से जुड़े सवाल पूछे और सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को अपना पेन देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई करने और निरंतर आगे बढ़ते रहने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर कक्ष और अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे विद्यार्थियों को नियमित रूप से बेहतर और प्रभावी ढंग से कंप्यूटर शिक्षा दें।
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने केशकाल के कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। छात्राओं से संवाद करते हुए उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों को समझा और विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन छात्रावास भवन का निरीक्षण कर शेष कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आकांक्षा नायक, तहसीलदार गणेश सिदार और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
