सीजी भास्कर, 24 नवंबर। न्यूयॉर्क शहर के मेयर (इलेक्ट) जोहरान ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump Vs Mamdani) के साथ ओवल ऑफिस में हुई मीटिंग के बावजूद पुराना रवैया कायम रखा है। ममदानी ने रविवार (23 नवंबर) को कहा कि ट्रंप के साथ बातचीत अच्छी रही, लेकिन उनकी राय में किसी भी तरह का बदलाव नहीं आया है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि उन्हें अब भी यही लगता है कि ट्रंप एक फासिस्ट हैं और लोकतंत्र के लिए खतरा बने हुए हैं।
मेयरचुनाव जीतने के बाद ममदानी (Trump Vs Mamdani) ने बीते हफ्ते वाइट हाउस पहुंचकर डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की तो दोनों के बीच माहौल खुशनुमा दिखा। वाइट हाउस में पत्रकारों के सवालों पर ट्रंप ने ममदानी का बचाव भी किया और उनकी तारीफ की। इसने सभी का ध्यान खींचा क्योंकि यह बातचीत दोनों के पहले के झगड़ों से एकदम अलग थी।
ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ मीटिंग को ममदानी ने भी ‘प्रोडक्टिव’ कहा है। उन्होंने ट्रंप के साथ बातचीत की तारीफ की। ममदानी ने कहा कि ओवल ऑफिस की मीटिंग बार-बार उनके मेन कैंपेन थीम पर वापस आई। ये मुद्दे हाउसिंग का खर्च, चाइल्ड केयर का खर्च, ग्रॉसरी का खर्च और यूटिलिटीज का खर्च जैसे हैं।
