सीजी भास्कर, 24 नवंबर। भारत–साउथ अफ्रीका के बीच तीन दिसंबर को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले रोमांचक मुकाबले (IND vs SA Ticket Rush Raipur) के लिए शनिवार को इंडोर स्टेडियम के टिकट काउंटर पर जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। छात्रों के लिए 1500 रुपये वाली टिकट को रियायती दर पर सिर्फ 800 रुपये में उपलब्ध कराने की घोषणा होते ही सुबह चार बजे से ही बड़ी संख्या में छात्र टिकट लेने पहुंचने लगे।
टिकट बिक्री शुरू होते ही काउंटर के बाहर लंबी कतारें लग गईं। भीड़ बढ़ने के साथ ही धक्का–मुक्की और लाइन तोड़ने की कोशिशें शुरू हो गईं, जिससे कई बार अफरा–तफरी की स्थिति पैदा हुई। (IND vs SA Ticket Rush Raipur) पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए कुछ मौकों पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी।
तीन दिसंबर को होने वाले अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच के मद्देनजर स्टेडियम में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पिच तैयार है और दर्शक दीर्घा की साफ–सफाई के साथ सीटिंग एरिया को हाई–प्रेशर मशीन से धोया गया है। आयोजन समिति के अनुसार सुरक्षा, यातायात और पार्किंग व्यवस्था (IND vs SA Ticket Rush Raipur) को लेकर विस्तृत प्लान तैयार किया जा चुका है, ताकि मैच के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
रियायती टिकट को लेकर छात्रों में भारी उत्साह देखा गया। कई छात्रों ने तीन से चार घंटे तक लाइन में लगकर अपने टिकट हासिल किए। प्रशासन ने अगले चरण की टिकट बिक्री के लिए अतिरिक्त काउंटर, बैरिकेडिंग और सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि भीड़ को बेहतर ढंग से हैंडल किया जा सके।
रियायती टिकट पर भारी भीड़
- छात्रों के लिए 1500 की टिकट सिर्फ 800 में
- सुबह 4 बजे से कतारें शुरू
- लाइन टूटने पर अफरा–तफरी
मैच तैयारी अंतिम चरण में
- स्टेडियम की सीटिंग व पिच तैयार
- सुरक्षा–यातायात प्लान फाइनल
- 3 दिसंबर—IND vs SA वनडे मुकाबला
