सीजी भास्कर, 24 नवंबर। तमिलनाडु के तेनकासी जिले में सोमवार को दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत ( Bus Accident Tamil Nadu ) हो गई। भीषण टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। मृतकों में 5 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मदुरै से सेनकोट्टई जा रही बस और तेनकासी से कोविलपट्टी जा रही बस सुबह करीब 11 बजे आमने-सामने टकराई ( Bus Accident Tamil Nadu )। टक्कर के बाद बसों के आगे के हिस्से पूरी तरह दनकर चकनाचूर हो गए जिससे कई यात्री सीटों में फंस गए।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। मदुरै से सेनकोट्टई जा रही बस का ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए कंट्रोल खो बैठा ( Bus Accident Tamil Nadu )। हादसे के बाद घायलों को आसपास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई घायलों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
फंसे यात्रियों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम ने जेसीबी और कटर मशीनों की मदद ली। बस के क्षतिग्रस्त हिस्सों को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के लिए 25 से अधिक एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं। हादसे के समय दोनों बसों में करीब 55 लोग सवार थे।
Bus Accident Tamil Nadu उत्तराखंड में भी बड़ा सड़क हादसा
उत्तराखंड के टिहरी में एक यात्री बस 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई ( Bus Accident Tamil Nadu )। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 17 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 7 की हालत नाजुक है। बस में 29 से अधिक लोग सवार थे। SDRF और स्थानीय लोग तुरंत राहत कार्य में जुट गए। हालात गंभीर देखते हुए SDRF की 5 अतिरिक्त टीमें भी मौके पर भेजी गई हैं।
