सीजी भास्कर, 25 नवंबर। नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Lottery Bhilai) के मोर मकान–मोर आस एवं मोर मकान–मोर चिन्हारी घटक के तहत निर्मित और निर्माणाधीन आवासों का आवंटन 1 दिसंबर को किया जाएगा। लॉटरी मुख्य कार्यालय सभागार में दोपहर 12 बजे खुले मंच पर आयोजित होगी।
हितग्राहियों द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्रों की सक्षम स्वीकृति के बाद उनसे 10% अंशदान राशि के साथ 75 हजार रुपए हितग्राही अंशदान (Housing Allotment CG) बेदखली व्यवस्थापन हेतु निगम कोष में जमा कराए गए हैं। निगम के अनुसार सभी पात्र हितग्राहियों का डेटा फाइनल कर लिया गया है और अब नियमों के अनुसार लॉटरी विधि से आवंटन किया जाएगा।
नियमों के मुताबिक वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग हितग्राहियों को ग्राउंड फ्लोर के आवास में प्राथमिकता दी जाएगी (Mor Makaan Scheme)। अन्य श्रेणी के हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल के आवास लॉटरी सिस्टम में शामिल किए गए हैं, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल और आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने अपील की है कि सभी पंजीकृत हितग्राही निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर लॉटरी प्रक्रिया में भाग लें और अपने आवास का चयन सुनिश्चित करें। निगम प्रशासन ने बताया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी और लॉटरी का रिकॉर्ड भी संरक्षित किया जाएगा।
