सीजी भास्कर, 25 नवंबर। बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे–30 पर मरकाटोला के पास तड़के सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया (Balod Accident)। सुबह करीब 5:30 बजे बोलेरो वाहन और यात्री बस आमने-सामने साइड से टकरा गए, जिसमें बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया (NH-30 Crash)। घायल चालक को तत्काल उपचार के लिए धमतरी रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कांकेर कंपनी की यात्री बस जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रही थी, जिसमें लगभग 30 यात्री सवार थे (Bolero Bus Collision)। इसी दौरान बोलेरो वाहन पुरूर से जगदलपुर की दिशा में जा रहा था। मरकाटोला मोड़ के पास दोनों वाहनों की साइड से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वहीं घायल होकर गिर पड़ा।
सौभाग्य से बस में सवार सभी यात्री (Balod Accident) सुरक्षित बताए गए हैं। यात्रियों को हल्का झटका जरूर लगा, लेकिन किसी भी प्रकार की गंभीर चोट की सूचना नहीं है। हादसे के बाद बस को सड़क किनारे रोककर यात्रियों की स्थिति की जांच की गई।
जानकारी मिली है कि बोलेरो में केवल चालक ही सवार था, जो अपने परिवारवालों को लेने जगदलपुर जा रहा था। घायल बोलेरो चालक बालोद जिले का निवासी बताया जा रहा है (Road Safety Chhattisgarh)। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क से वाहनों को हटवाया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
