सीजी भास्कर, 25 नवंबर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जहां 45–50 यात्रियों से भरी बस तेज रफ्तार के कारण बेकाबू होकर पलट गई (Raigarh Bus Accident)। यह दुर्घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के गेरसा–आमापाली के पास सोमवार रात हुई। बस रायगढ़ से झारखंड के जपला जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक बदन बस रोजाना की तरह शाम 5 बजे केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से रवाना हुई थी। रात लगभग 8 बजे, बस जैसे ही गेरसा आमापाली के बीच स्थित पुलिया के पास पहुंची, ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक बस को तेज रफ्तार में बाईं ओर उतार दिया (Badan Bus Overturn)। इसी दौरान बस सड़क किनारे पेड़ से टकराई और पलट गई।
हादसे में 7–8 यात्री घायल हुए
बस में करीब 45–50 यात्री सवार थे। इनमें विपिन कुमार चंद्रवंशी, अतीश कुमार चंद्रवंशी और रंजीत कुमार राम को हाथ, माथे और पीठ में चोटें आईं, जबकि कई अन्य यात्री मामूली रूप से घायल हुए।
राहुल कुमार, जो बस में ही मौजूद थे, उन्होंने तुरंत डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सिविल अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सबको डिस्चार्ज कर दिया गया।
ड्राइवर के खिलाफ FIR
इस घटना को लेकर राहुल कुमार चंद्रवंशी, निवासी कुशा नारायणपुर (पलामू, झारखंड) ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 125(a)-BNS और 281-BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
