सीजी भास्कर, 25 नवंबर। नायब तहसीलदार कविता कड़ेले की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। 24 वर्षीय कविता कड़ेले मंगलवार सुबह करीब 11 बजे राजस्व आवास परिसर में गंभीर हालत में मिलीं। प्रारंभिक आशंका है कि उन्होंने अपनी बिल्डिंग की छत से छलांग लगाई है (Naib Tehsildar Suicide), हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
मध्य प्रदेश के विदिशा में पदस्थ (Naib Tehsildar Suicide) कविता कड़ेले मूल रूप से इंदौर की रहने वाली थीं और लगभग छह माह पहले विदिशा जिले के खामखेड़ा वृत्त में नायब तहसीलदार के रूप में पदस्थ हुई थीं। बताया जा रहा है कि वे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR Work) में पिछले कई दिनों से लगातार ड्यूटी पर थीं।
सोमवार को भी वे पूरे दिन अपने ग्रामीण क्षेत्र में घर–घर जाकर गणना पत्रक (Form-001) जमा कराने और सत्यापन कार्य में लगी रहीं। रात करीब 9 बजे तक वे कलेक्टर कार्यालय की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी शामिल रहीं, जहां SIR प्रगति की समीक्षा हुई थी। मंगलवार सुबह अचानक उनकी मौत की खबर ने जिले के प्रशासनिक अमले में सदमा फैला दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे परिसर का निरीक्षण किया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के आधार पर कारणों की जांच की जाएगी।
राजस्व विभाग के अफसरों और सहकर्मियों ने बताया कि कविता कड़ेले मेहनती, शांत स्वभाव और जिम्मेदार अधिकारी के रूप में जानी जाती थीं। उनकी अकस्मात मौत से पूरा प्रशासनिक तंत्र स्तब्ध है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और यह पता लगाया जा रहा है कि घटना आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा है।
