सीजी भास्कर, 27 नवंबर | मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में Tribal Land Protest मंगलवार सुबह अचानक गर्मा गया। कांग्रेस का दावा है कि जिस जमीन पर भाजपा जिला कार्यालय का भूमिपूजन प्रस्तावित है, वह लंबे समय से आदिवासी परिवारों की पुश्तैनी जमीन रही है। इसी को लेकर यूथ कांग्रेस ने काला झंडा दिखाने की तैयारी कर रखी थी, लेकिन प्रदर्शन से पहले ही कई नेताओं को उनके घरों से उठाकर पुलिस कोतवाली ले आई।
भूमिपूजन स्थल को लेकर विवाद, पुलिस अलर्ट पर
सूत्रों के अनुसार जिस जगह कार्यक्रम होना है, वहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित कई कैबिनेट मंत्री पहुंचने वाले हैं। इस संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस ने सुबह ही इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी। पुलिस का कहना है कि शांति भंग की आशंका के चलते कांग्रेस जिला प्रवक्ता, एनएसयूआई पदाधिकारी और कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में लिया गया। यह स्थिति Land Dispute Protest की गंभीरता को दिखाती है।
कांग्रेस का आरोप—आदिवासी परिवार उजाड़ा गया
यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष हफीज मेमन ने बताया कि जिस जमीन पर कार्यालय निर्माण होना है, उस पर कई गरीब आदिवासी वर्षों से रह रहे हैं। उनका आरोप है कि एक परिवार के मकान को तोड़कर उसे जबरन हटाया गया, जिससे पूरा परिवार बेघर हो गया। कांग्रेस के मुताबिक यह कदम Forced Eviction Issue का उदाहरण है और प्रशासन का संरक्षण भी इसमें शामिल है।
अधिकारियों पर गंभीर आरोप, कांग्रेस बोली—राहत नहीं मिली तो आंदोलन तेज होगा
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आदिवासी परिवार की परेशानी बढ़ने के बावजूद मदद नहीं की गई। उनका आरोप है कि गरीबों के अधिकारों को ताक पर रखकर राजनीतिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। यूथ कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर कथित अवैध निर्माण नहीं रुका और प्रभावित परिवार को तत्काल राहत नहीं दी गई, तो आंदोलन और बड़ा रूप लेगा।
भारी सुरक्षा में होगा भाजपा का भूमिपूजन
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश महामंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्री, प्रभारी मंत्री एवं दो विधायकों के शामिल होने की संभावना है। राजनीतिक तापमान और Tribal Rights Concern को देखते हुए पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों से अतिरिक्त बल बुला लिया है।
