भिलाई के बीएसपी टाउनशिप में Weapon Threat Incident ने मंगलवार शाम हड़कंप मचा दिया, जब एक युवक लोहे का धारदार गड़ांसा लहराते हुए आम लोगों को डरा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोचा।
मंदिर के पीछे हथियार लेकर खड़ा था युवक
भट्टी थाना टीम को शाम के समय मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-2 स्थित रामभद्र सेवा मंडल मंदिर के पीछे एक व्यक्ति हाथ में गड़ांसा लेकर आने-जाने वालों को रोकने, घूरने और धमकाने जैसे हरकतें कर रहा है। यह Blade Weapon Threat आसपास के लोगों के लिए डर का कारण बन गया था।
Weapon Threat Incident: पुलिस की घेराबंदी और मौके पर गिरफ्तारी
सूचना के बाद टीम ने बिना देरी किए इलाके को घेर लिया। कुछ ही मिनटों में युवक को काबू कर लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान ए. लक्ष्मण राव (33 वर्ष), निवासी सड़क-5, सेक्टर-2 के रूप में हुई। उसके पास से करीब 16 इंच लंबा लोहे का धारदार गड़ांसा जब्त किया गया। हथियार की धार और वजन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह Sharp Weapon Possession गंभीर खतरा पैदा कर सकता था।
आरोपी पर कार्रवाई, आगे की जांच जारी
पुलिस ने उसके खिलाफ आयुध अधिनियम 1959 की धारा 25-27 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि वह हथियार लेकर लोगों को क्यों डरा रहा था और क्या उसके पीछे कोई अन्य विवाद या मानसिक तनाव कारण था।
