Pregnant Woman Assault in Bhilai : भिलाई के खुर्सीपार इलाके में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गर्भवती महिला पर अचानक हमला कर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, वारदात शिवाजी नगर में करीब 10 बजे हुई, जहां दंपत्ति अपने आंगन में बैठे थे। तभी मोहल्ले का एक युवक अचानक गाली-गलौज (verbal abuse) करने लगा और मना करने पर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
गर्भवती महिला के पेट पर लात मारे जाने का आरोप
शिकायतकर्ता गुंजा देवी (22) ने पुलिस को बताया कि आरोपी मुर्गेश नायर पहले उनके पति रौशन को गालियां दे रहा था। जब गुंजा ने बीच में दखल दिया, तो उसने अचानक कटर से हमला (sharp-weapon attack) करने की कोशिश की। कटर हाथ पर लगने के बाद आरोप है कि युवक ने गुंजा के पेट पर लात मार दी, जबकि वह 9 माह की गर्भवती है।
पेट में चोट लगने के बाद उन्हें तेज दर्द हुआ और परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को निगरानी में रखा है।
हमले के बाद आरोपी फरार, पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि मामले में बीएनएस की धाराएं 115(2), 296, 351(3) के तहत अपराध कायम कर विवेचना शुरू की गई है। पुलिस टीम रात से ही आरोपी की तलाश में जुटी है और आसपास के इलाकों में भी पूछताछ जारी है।
हालत स्थिर, परिवार में दहशत—इलाके में भी बनी चिंता
महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन घटना के बाद परिवार सहमा हुआ है। आसपास के लोगों का कहना है कि आरोपी अक्सर इलाके में विवाद करता रहता था, और इस वारदात ने मोहल्ले में डर का माहौल पैदा कर दिया है।
