सीजी भास्कर, 28 नवंबर। राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है, जहां एक महिला बैंककर्मी पार्सल डिलीवरी का झांसा देकर हुए ऑनलाइन स्कैम (Online Scam Alert) की शिकार हो गईं। ठग ने लिंक भेजकर मोबाइल फोन हैक किया और खाते से ₹84 हजार उड़ा लिए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
शंकर नगर निवासी मोनालिसा पाटनी, जो HDFC बैंक में कार्यरत हैं, ने बताया कि 5 नवंबर की रात उन्हें एक अज्ञात नंबर से मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि यह उनका पार्सल डिलीवरी का “अंतिम मौका” है। मैसेज के साथ एक लिंक भी भेजा गया था (Raipur Cyber Fraud)।
चूंकि उनका एक कोरियर आने वाला था, इसलिए उन्होंने लिंक पर क्लिक किया। लिंक खुलते ही ₹25 भुगतान का विकल्प आया। भुगतान करते ही उनका मोबाइल अचानक हैंग हो गया और कुछ मिनटों में उनके खाते से ₹84,968 की राशि ट्रांसफर हो गई।
कर्मचारी ने तुरंत कराया कार्ड ब्लॉक, दर्ज कराई शिकायत
राशि कटने के बाद लगातार OTP और ट्रांजेक्शन मैसेज आने लगे। तब उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर धोखाधड़ी की शिकार हो गई हैं। उन्होंने तुरंत HDFC बैंक के टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर अपना क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग बंद कराया और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई (Cyber Crime Helpline 1930)।
इसके बाद 26 नवंबर को उन्होंने सिविल लाइन थाना पहुंचकर अज्ञात नंबर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने साइबर फ्रॉड का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि लिंक भेजने वाला नंबर किसका है और रकम किस खाते में ट्रांसफर की गई।
