सीजी भास्कर, 28 अगस्त। नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा के सभापति कृष्णा चंद्राकर के सहयोगी एवं अपहरण मारपीट के मामले में आरोपी नज़रुल इस्लाम को आज सुबह दुर्ग पुलिस ने गोंदिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी नज़रुल इस्लाम के खिलाफ पुरानी भिलाई थाने में अपहरण एवं मारपीट के दो मामले दर्ज हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि 26 अगस्त को सभापति कृष्णा चंद्राकर के साथ मिलकर नज़रुल इस्लाम के द्वारा अमित लखवानी का अपहरण करते हुए मारपीट की गई थी। अमित लखवानी की शिकायत पर से कृष्णा चंद्राकर (सभापति नगर निगम भिलाई), अभिषेक वर्मा (पार्षद), टी रमना राव (पार्षद), पप्पू चंद्राकर, नजरूल इस्लाम, असफाक अहमद के विरूद्ध अपराध धारा 140(3), 189(2), 190, 296, 351(2), 115(2), 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। वहीं पुष्पराज सिंह पिता केशव सिंह मुक्तिधाम एकता नगर भिलाई 03 में की शिकायत पर टी रमना राव, कृष्णा चंद्राकर, पप्पू चंद्राकर, नजरूल इस्लाम व अन्य के खिलाफ अपराध धारा 189(2), 190, 296, 351(2) BNS के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया था। दोनों ही मामलों में नजरुल फरार चल रहा था जिसे आज सुबह गोंदिया में गिरफ्तार किया गया। इन दोनों ही मामलों के अन्य आरोपियों में सभापति कृष्णा चंद्राकर दो पार्षद एवं अन्य अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश दुर्ग पुलिस द्वारा की जा रही है।