सीजी भास्कर, 28 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi Chhattisgarh Visit ) शुक्रवार रात करीब 8 बजे रायपुर पहुंचे, जहाँ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत एक भव्य और गरिमामय माहौल में किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, डॉ. रमन सिंह, अरुण साव, किरण सिंहदेव और भाजपा संगठन के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया। उनकी यात्रा को लेकर राजधानी में विशेष उत्साह और तैयारियों का माहौल रहा।
मोदी के स्वागत के लिए भाजपा मंत्रियों, विधायकों और संगठन पदाधिकारियों की बड़ी संख्या एयरपोर्ट परिसर में मौजूद रही। सभी नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है और इससे प्रदेश को नई दिशा, ऊर्जा और प्रेरणा मिलने वाली है। ( PM Modi Chhattisgarh Visit ) के साथ ही राज्य में राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से भी विशेष सक्रियता देखी जा रही है।
PM Modi Chhattisgarh Visit रायपुर में शुरू हुई राष्ट्रीय सुरक्षा कॉन्फ्रेंस
राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय DGP–IGP स्तर की राष्ट्रीय सुरक्षा कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही रायपुर आ चुके थे और अब प्रधानमंत्री भी इस महत्वपूर्ण आयोजन के सत्रों में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक चलेगा।
कॉन्फ्रेंस में देशभर की आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों, स्मार्ट पुलिसिंग, साइबर क्राइम कंट्रोल, सीमा सुरक्षा तंत्र और ‘विकसित भारत – सुरक्षित भारत’ की रणनीति सहित अनेक अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 नवंबर को कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे। यह पहला अवसर है जब प्रधानमंत्री लगातार तीन दिन तक छत्तीसगढ़ में ठहर रहे हैं, जिससे इस दौरे का महत्व और बढ़ गया है। ( National Security Conference ) में उनकी उपस्थिति से राज्य की प्रतिष्ठा भी बढ़ी है।
