सीजी भास्कर रायपुर में (Assault on BLO) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एसआईआर अभियान के दौरान एक महिला ने क्षेत्र में तैनात बीएलओ के साथ मारपीट कर दी। घटना शक्ति नगर उपरपारा की बताई जा रही है, और इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है। शिकायतकर्ता वंदना सोनी ने बताया कि वे अपने निर्धारित मतदान क्षेत्र में घर-घर सत्यापन कार्य कर रही थीं, तभी आरोपित महिला आकर सीधे विवाद में उतर गई।
गाली-गलौज से शुरू हुआ मामला, देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब तीन से चार बजे के बीच टीम इलाके में एसआईआर का रूटीन काम कर रही थी। उसी समय एक महिला ने आकर न सिर्फ तेज आवाज में गालियां दीं, बल्कि अचानक हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। घटना इतनी अचानक हुई कि टीम के साथ मौजूद लोग कुछ सेकंड तक समझ ही नहीं पाए कि मामला किस ओर जा रहा है।
Assault on BLO : मोहल्ले वालों ने रोका विवाद, बच्चे पर भी हाथ उठाने की कोशिश का आरोप
पीड़ित बीएलओ के अनुसार, झगड़े के बीच आरोपित महिला ने मौके पर पड़ी रेत भी फेंकी और उनके बेटे पर हाथ उठाने की कोशिश की। बढ़ते हंगामे को देखकर मोहल्ले के लोग बीच में आए और दोनों पक्षों को अलग किया। बताया जा रहा है कि वंदना सोनी के बाएं हाथ में चोट आई है और अभी भी दर्द बना हुआ है। उन्होंने पूरी घटना का विवरण लिखित शिकायत के रूप में थाने में सौंप दिया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, चुनावी ड्यूटी कर्मियों की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट के प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर लिया है। स्थानीय स्तर पर इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिससे चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा एक बार फिर चर्चा में है। लगातार बढ़ते तनावपूर्ण हालात के बीच फील्ड में काम कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा और व्यवहारिक चुनौतियां नया सवाल खड़ा कर रही हैं।
