सीजी भास्कर, 1 दिसंबर। भारत ने साउथ अफ्रीका को रांची वनडे (India vs SA 1st ODI) में 17 रन से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का अगला मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। भारत के दिए 350 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर सिमट गई।
130 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने अच्छी वापसी की लेकिन 350 रन के लक्ष्य से 17 रन पीछे रह गई। टीम की तरफ से मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 72, मार्को येन्सन ने 70 और कॉर्बिन बॉश ने 67 रन की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 जबकि हर्षित राणा ने 3 विकेट झटके।
(India vs SA 1st ODI) ऐसी रही भारतीय पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 25 रन पर पहला झटका लगा। यशस्वी जायसवाल 18 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को संभाला। दोनों ने शतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर 150 के पार कराया और मजबूत स्कोर की नींव रखी। रोहित ने 51 गेंद पर 57 रन बनाए।
वहीं विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए 120 गेंद पर 135 रन की पारी खेली। इन दोनों अलावा कप्तान केएल राहुल ने 60 रन बेशकीमती पारी खेली। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी आखिरी ओवरों में 32 रन की तेजतर्रार पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन, नांद्रे बर्गर, कार्बिन बॉश और ओटनिल बार्टमैन को 2-2 सफलता मिलीं। प्रेनेलन सुब्रायेन को कोई विकेट नहीं मिला, उन्होंने अपने 10 ओवर में 73 रन दिए।
