सीजी भास्कर, 02 दिसंबर। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में सोमवार रात करीब 8 बजे गैंगवार (Lawrence Bishnoi Gan) की एक बड़ी घटना में लॉरेंस बिश्नोई के करीबी माने जाने वाले गैंगस्टर इंद्रप्रीत पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार हमलावर Kia कार में आए थे और उन्होंने पैरी पर लगातार पांच गोलियां दागीं।
वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इसे खुली गैंगवार बताया है और इलाके में सख्ती बढ़ाते हुए जांच शुरू कर दी है। पैरी की हत्या के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े आरज़ू बिश्नोई, हरी बॉक्सर, शुभम लोंकर और हरमन संधू ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा कि “आज से नई जंग शुरू हो चुकी है, इंदरप्रीत पैरी हमारे ग्रुप का गद्दार था और क्लबों से गलत तरीके से उगाही कर रहा था, इसलिए इसे मारना पड़ा।”
“आज से नई जंग शुरू…”
पोस्ट में आरोप लगाया गया कि पैरी ‘गोल्डी या रोहित’ का नाम लेकर क्लबों में पैसों की उगाही करता था और गैंग के नियम तोड़ रहा था। पोस्ट में आगे लिखा गया कि “शुरुआत इन्होंने की थी, पहले हरी भाई पर हमले की कोशिश की गई और बाद में सिप्पा भाई की हत्या (Lawrence Bishnoi Gan) करवाई गई।
अब से हमारी सभी टीमों को चेतावनी है कि जो भी इनके साथ जाएगा—चाहे छोटा काम हो या बड़ा—उसे भी खत्म कर दिया जाएगा।” पोस्ट में यह भी धमकी दी गई कि जो क्लब इस गुट को पैसा देता है, वह सिर्फ फोन करे, गैंग दुनिया के किसी भी देश में क्यों न हो—वहां तक पहुंचकर कार्रवाई करेगा।
पुलिस की जांच तेज
हत्या के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और इलाके के सभी रूट्स पर बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पैरी और दूसरे गैंग के बीच हाल में क्या विवाद हुआ था और हमलावर उसी गैंग के थे या किसी तीसरे समूह के।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की डिजिटल फोरेंसिक जांच (Lawrence Bishnoi Gan) शुरू कर दी गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पोस्ट असली है या किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा फर्जी अकाउंट से अपलोड की गई है। फिलहाल यह घटना ट्राईसिटी क्षेत्र में बढ़ते गैंग क्राइम की एक और कड़ी साबित हो रही है और बड़े गैंगों के अंदरूनी मतभेद अब खुली हिंसा का रूप ले रहे हैं।
