सीजी भास्कर, 02 दिसंबर। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित कैंची धाम आज न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर के श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत आध्यात्मिक केंद्र (Neem Karoli Baba) के रूप में जाना जाता है। नीम करोली बाबा से जुड़े इस पावन स्थान को हनुमानजी की भक्ति और असंख्य चमत्कारों की कथाओं के कारण विशेष महत्व प्राप्त है। यहां प्रतिदिन हजारों भक्त पहुंचते हैं और कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी अपनी आध्यात्मिक खोज के दौरान इस स्थान को जीवन-परिवर्तनकारी मान चुकी हैं।
कैंची धाम की ख्याति विश्वभर में फैल चुकी
इस बात से कैंची धाम की लोकप्रियता का अंदाजा (Neem Karoli Baba) लगाया जा सकता है कि Apple के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स, Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसी वैश्विक हस्तियां यहां आकर आध्यात्मिक शांति पाने की बात स्वीकार कर चुकी हैं। सभी का कहना है कि इस स्थान ने उनके जीवन और करियर की दिशा सकारात्मक रूप से बदल दी।
मनोज बाजपेयी को मिला अद्भुत अनुभव
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी बताते हैं कि एक समय उनके करियर का सबसे कठिन दौर था। लगभग एक वर्ष तक कोई काम न मिलने के कारण वे मुंबई (Neem Karoli Baba) छोड़ने तक का निर्णय ले चुके थे। ऐसे समय में निर्देशक राम रेड्डी के साथ वे कैंची धाम पहुंचे। वहां गुफा में लगभग एक घंटे ध्यान करने के बाद उन्होंने बताया कि जैसे भीतर जमा धुंध अचानक साफ हो गई हो। बाहर निकलते ही उन्हें लगा कि करियर का रास्ता बिलकुल स्पष्ट है और उसी पल उन्हें अपनी आगामी फिल्म के बारे में भी दिशा मिली।
भक्तों का विश्वास—बाबा स्वयं बुलाते हैं
कैंची धाम के श्रद्धालु अक्सर कहते हैं कि यहां पहुंचना कभी भी संयोग नहीं होता, बल्कि बाबा की इच्छा के बिना कोई यहां नहीं आता। कई भक्त ऐसे हैं जो बिना तैयारी या योजना के यहां पहुंचे और बाद में उनके जीवन में चमत्कारी बदलाव देखने को मिले। उनका विश्वास है कि बाबा हर व्यक्ति को उसके मन की दशा समझकर यहां बुलाते हैं।
नीम करोली बाबा की सिद्धियां और आध्यात्मिक प्रभाव
नीम करोली बाबा हनुमानजी के परम भक्त थे और उन्होंने देशभर में 108 हनुमान मंदिरों की स्थापना करवाई। उनके अनेक चमत्कारों की कथाएं अब भी प्रचलित हैं। भक्तों का दावा है कि कई बार बाबा एक ही समय दो अलग-अलग स्थानों पर दिखाई दिए। वे हमेशा हनुमान चालीसा के पाठ और श्रीराम के नाम के जप को ही जीवन का सर्वोत्तम मार्ग बताते थे।
कैंची धाम आज भी उन लोगों के लिए मार्गदर्शन का केंद्र है जो जीवन की उलझनों, अंधकार और असमंजस से बाहर निकलकर कोई सकारात्मक दिशा तलाश रहे हैं। यहां आने वाले कई लोग महसूस करते हैं कि जैसे उनकी किस्मत सचमुच यहां से बदलती है।
