सीजी भास्कर 2 दिसम्बर : हादसे की रात: तेज़ रफ्तार की टक्कर और फिर 100 मीटर तक घिसटती बस (Balrampur Bus Accident)
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सोमवार देर रात एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने रात की खामोशी को चीखों में बदल दिया। सुनौली से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस को, बिना किसी चेतावनी के, सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। झटके की ताकत इतनी अधिक थी कि बस करीब 100 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई और सीधे उस ट्रांसफॉर्मर से जा टकराई—जो हादसे को और भयावह बना देने वाला था।
Balrampur Bus Accident : हाईटेंशन लाइन का गिरना… और फिर आग का फैलना
ट्रांसफॉर्मर से टकराते ही एचटी लाइन के तार टूटकर बस पर गिर पड़े। तार गिरते ही बस में करंट दौड़ गया, कुछ ही सेकंड में आग भड़क उठी, और अंदर बैठे यात्री घबराकर बाहर निकलने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे।
बस में 40 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें ज्यादा संख्या नेपाल के यात्रियों की थी। कई लोग शीशे तोड़कर किसी तरह बाहर निकल पाए, लेकिन तीन यात्री अंदर ही फंसकर जिंदा जल गए। यह दृश्य आसपास मौजूद लोगों को अंदर तक हिला गया।
मलबे में दबा मिला एक और शव – ट्रक भी आग की चपेट में
टक्कर के तुरंत बाद ट्रक भी नियंत्रण खोकर उलट गया और उसमें लगी आग तेजी से फैलने लगी। जब राहत दल ने ट्रक को सीधा करवाया, तो नीचे से एक और झुलसा हुआ शव मिला। शुरुआती अंदाजा है कि यह ट्रक में मौजूद किसी व्यक्ति का हो सकता है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Balrampur Bus Accident : यात्रियों का आरोप: ड्राइवर नशे में था
नेपाल के यात्री सुभाष आर्यन का दावा है कि ड्राइवर नशे में था (driver intoxicated) और रास्ते में कई बार बस रोककर शराब पीता रहा। अधिकांश यात्री सो रहे थे, तभी अचानक तेज धमाका हुआ और बस हिल गई। कुछ ही क्षणों में आग इतनी बढ़ गई कि बाहर निकलने का समय ही नहीं मिला।
फायर ऑफिसर अंकित कुमार ने बताया कि ट्रक में कंबलों के बड़े बंडल भरे थे, जिनमें आग लगने से आग और ज्यादा फैल गई और बुझाने में काफी समय लगा।
स्थानीय लोगों की नाराज़गी: “बाईपास पर हादसे आम हैं”
स्थानीय लोगों का कहना है कि फुलवरिया बाईपास पर नियमित रूप से दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। उचित चौराहा, संकेत या स्पीड कंट्रोल व्यवस्था न होने के कारण यह इलाका हमेशा जोखिम में रहता है।
अधिकारियों ने बताया कि Balrampur Bus Accident के सही कारणों की तकनीकी जांच की जा रही है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
